Free Fire में SK Sabir Boss और OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

 (Image via ff.garena.com)
 (Image via ff.garena.com)

SK Sabir Boss और OP Vincenzo दोनों ही प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। दोनों के चैनल पर मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स है। दोनों ही अपने स्टाइलिश नामों के लिए जाने जाते हैं। कई लोग उनकी तरह नाम बनाना चाहते हैं।

youtube-cover

Free Fire में SK Sabir Boss और OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

खिलाडी Nickfinder की तरह वेबसाइट पर जाकर SK Sabir Boss और OP Vincenzo जैसे नाम बना सकते हैं:

SK Sabir Boss की तरह नाम
SK Sabir Boss की तरह नाम
OP Vincenzo के जैसे नाम
OP Vincenzo के जैसे नाम

साधारण कीबोर्ड से इस तरह से फोन्स और सिम्बॉल्स नहीं बनते हैं। ऐसे में आपको lingojam.com, fancytexttool.com और fancytextguru.com का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप्स का पालन करके आप वेबसाइट से शानदार नाम बना सकते हैं:

स्टेप 1: ऊपर दी गयी कोई भी वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट के लिए दी गयी खाली जगह पर नाम डालें और फिर इंटर के विकल्प पर क्लिक करें।

FancyTextGuru इसमें से एक वेबसाइट है
FancyTextGuru इसमें से एक वेबसाइट है

स्टेप 3: आपके सामने कई सारे अलग नाम खुल जाएंगे और आप अपने अनुसार किसी एक नाम को चुन सकते हैं। साथ ही उसे Free Fire में पेस्ट कर सकते हैं।


Free Fire में अपना नाम कैसे बदलें?

इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।

स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।

अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 भारतीय Free Fire युट्यूबर्स जिनके चैनल पर 2020 तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स रहे हैं