Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। गेम के अंदर खिलाड़ियों की पहचान के लिए निकनेम/IGN होता है जो खिलाड़ियों को शुरुआत में डालना पड़ता है। प्रत्येक गेमर्स गेम के अंदर अनोखे और स्टाइलिश निकनेम डालना पसंद करते है।
हालांकि, Free Fire Max अनेक गेमर्स उनके IGN और निकनेम के साथ में फोंट्स और सिम्बॉल्स का उपयोग करना पसंद करते हैं। इंटरनेट पर खिलाड़ियों के लिए अनेक विकल्प मौजूद है। इन सही की मदद से अनोखे और आकर्षक निकनेम बना सकते हैं।
गूगल पर खिलाड़ियों के लिए अनेक वेबसाइट मौजूद है। जैसे Nickfinder.Com, Fancytextguru.com और Facntytexttool.com आदि। इन वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश और अनोखे नेम्स प्रदान कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में अनोखे फोंट्स और सिम्बॉस वाले IGN कैसे जनरेट कर सकते हैं, बताने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने बैन आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इसलिए, गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में अनोखे फोंट्स और सिम्बॉस वाले IGN कैसे जनरेट कर सकते हैं?
क्योंकि, प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले डिवाइस खिलाड़ियों को सिम्बॉल्स और फोंट्स प्रदान नहीं करते हैं। गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल वाले आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है।
स्टेप 1: निकनेम प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को वेबसाइट को ओपन करनी पड़ेगी। उसके बाद स्क्रीन पर आधकारिक वेबसाइट खुल जाएगी
स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में खिलाड़ियों को नाम की जरूरत अनुसार IGN डालना पड़ेगा। उसके पश्चात स्क्रीन पर अनेक ऑटोमैटिक जनरेट निकनेम मिल जाएंगे।
स्टेप 3: गेमर्स किसी भी IGN को अपनी पसंद के अनुसार कॉपी करके गेम के अंदर IGN की मदद से बदल सकते हैं।