Free Fire Max में Glee टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Golden Seat लूट बॉक्स और Flex इमोट 

Glee टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
Glee टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट लगातार जोड़े जाते हैं। गेमर्स को डायमंड्स का टॉप-अप करके आइटम अनलॉक करना पड़ता है। भारतीय सर्वर पर न्यू Glee टॉप-अप इवेंट जोड़ दिया गया है। Alvaro टॉप-अप इवेंट के बाद में डेवेलपर ने न्यू टॉप-अप इवेंट जोड़ दिया गया है। इस इवेंट से मुफ्त में मिथिक लूट बॉक्स स्किन और रेयर इमोट प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में Glee टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Golden Seat लूट बॉक्स और Flex इमोट

Glee टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
Glee टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Glee टॉप-अप इवेंट 5 अप्रैल 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 11 अप्रैल 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।

इस समय के दौरान गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Golden Seat लूट बॉक्स और Flex इमोट प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर रिक्वायरमेंट दी गई है जिसे पूरी करने पर आइटम प्राप्त होंगे:

  • Golden Seat लूट बॉक्स : 100 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर
  • Flex इमोट: 300 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर

गेमर्स ऊपर मौजूद दोनों इनाम को एक साथ प्राप्त करना चाहते हैं। उनको 300 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। इन-गेम टॉप-अप सेंटर में जाकर 240 भारतीय रूपये में 300 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। टॉप-अप करने के बाद में गेमर्स इन-गेम जाकर आइटम को क्लैम कर सकते हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Golden Seat लूट बॉक्स और Flex इमोट कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में खिलाड़ियों को स्क्रीन पर डायमंड्स के टॉप-अप बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प खुल जाएंगे।

  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स

स्टेप 3: खिलाड़ियों को पसंदीदा विकल्प का चयन करना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद में खिलाड़ियों को कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करना होगा।

स्टेप 5: पेमेंट सफल होने के बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे। खिलाड़ियों को Glee टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम कलेक्ट करना होगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications