EVENT : Garena Free Fire Max में डेवेलपर के द्वारा हर दिन न्यू इवेंट की घोषणा की जाती है। हाल ही में न्यू Goodbye इनक्यूबेटर का खुलासा हुआ है। ये इवेंट 17 मई 2023 को जोड़ा जाएगा।
लीक हुए इवेंट की जानकारी में बताया गया है कि भारत और बांग्लादेश सर्वर पर जुड़ने वाला है। इसमें खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव कस्टम बंडल और अन्य कॉस्मेटिक आइटम देखने को मिलेंगे। प्लेयर्स टोकन का उपयोग करके ऑउटफिट को भी प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में Goodbye इनक्यूबेटर इवेंट लीक हुआ : शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी
Free Fire Max में Goodbye इनक्यूबेटर इवेंट इस सप्ताह में जुड़ने वाला है। लीक के अनुसार जानकारी मिली है कि 17 मई 2023 को इवेंट शामिल हो जाएगा। जबकि वो इवेंट 13 जून 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। ये जानकारी लीक पोस्टर से मिली है। गेमर्स इवेंट में हिस्सा लेकर एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त कर सकेंगे।
हालांकि, ज्यादातर वेब इवेंट के अनुसार खिलाड़ियों को अनेक वाले इवेंट में डायमंड्स खर्च करके कस्टम बंडल और आइटम प्राप्त करना होगा।
इंस्टाग्राम के अन्य पोस्ट अनुसार खिलाड़ियों को अनेक कॉस्ट्यूम बंडल्स मिलने वाले हैं। इवेंट में मौजूद ऑउटफिट के नाम नीचे दिए गए हैं:
- Cave Monster Suit
- Chicken Suit
- Moo (Cow Suit)
- Yellow Worker Suit
- Pink Dino
- Rainbow Dino
- Tiger Suit
- Blue Dino
ये कॉस्ट्यूम बंडल खिलाड़ियों को हाईलाइट में देखने को मिले हैं। हालांकि, लीक में मौजूद ऑउटफिट इवेंट में जुड़ने वाले हैं जिन्हें डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट की जानकारी खिलाड़ियों को डेटा माइनर्स के अनुसार मिली है। हालांकि, अभी तक लीक के अनुसार प्रस्तुत किये गए इवेंट पूरी तरह इन-गेम जुड़ते हैं। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्ट्यूम बंडल और आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आकर्षित करने वाले ऑउटफिट मौजूद है जो खिलाड़ियों को डायमंड्स से खरीदना होगा।