Graduate FF vs Black Shout Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में अलग-अलग यूट्यूबर हैं और वो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। Graduate FF और Black Shout Gaming दोनों ही काफी बड़े कंटेंट क्रिएटर हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन बेहतर है।

Ad

Graduate FF vs Black Shout Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Graduate FF

Graduate FF की Free Fire MAX ID 1708035613 है और वो 68 लेवल पर हैं। उनका IGN Peater_BhaiTM है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Graduate Gamer (Image via Garena/Screenshot)
Graduate Gamer (Image via Garena/Screenshot)

Graduate FF ने स्क्वाड मोड में अब तक 2916 मैच खेले हैं और उनकी 413 में जीत हुई है। वो 5800 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का है। उन्होंने 1076 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 107 जीते हैं। वो 2110 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का है। Graduate FF ने 1896 सोलो मैचों में से 134 में उनकी जीत हुई है। वो 3738 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.12 है।

Ad

Black Shout Gaming

Black Shout Gaming की Free Fire MAX ID 366747654 है और वो 80 लेवल पर हैं। उनका IGN NG BlackShout है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Black Shout Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Black Shout Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Black Shout Gaming ने स्क्वाड मोड में 21024 मैच खेले हैं और इसमें से 7808 में उनकी जीत देखने को मिली है। वो 73203 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.54 का है। डुओ मोड में वो 1312 मुकाबलों में से 304 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 3333 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.31 है। Black Shout Gaming ने 1552 सोलो मैचों में जगह बनाई है और वो 113 जीत हासिल सके हैं। उन्होंने 2051 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.43 का है।

Ad

तुलना

बैटल रॉयल मोड में Graduate FF और Black Shout Gaming दोनों के स्टैट्स जोरदार हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो स्क्वाड और डुओ मोड में Black Shout Gaming आगे हैं। Graduate FF सोलो मोड में बेहतर हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications