Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में विरोधियों को सटीकता से हेडशॉट लगाना मुश्किल काम माना जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगाने वाली बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगाने वाली बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स
इस बैटल रॉयल गेम में मैदान पर विरोधियों को हेडशॉट लगाकर किल करना आसान काम नहीं होता है। ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों को कई चीजों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है, जिसमें सेंसिटिविटी सेटिंग्स, एम और कंट्रोल शामिल हैं। हालांकि, सेंसिटिविटी सेटिंग्स को डिवाइस के आधार पर लगाकर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्लेयर्स इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की सेंसिटिविटी सेटिंग्स खोजते रहते हैं लेकिन उन सेटिंग्स को लगाने के बाद भी प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। नीचे दी गई बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लगाकर ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगाने में सफल हो पाएंगे:
- जनरल: 95 – 100 प्रतिशत
- रेड डॉट: 90 – 100 प्रतिशत
- 2x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
- 4x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
- स्नाइपर स्कोप: 70 – 75 प्रतिशत
इस सेटिंग्स को लगाकर मैदान पर विरोधियों को ज्यादा से ज्यादा से हेडशॉट लगा पाएंगे या प्रतिशत की मात्रा को ट्रेनिंग मोड में जाकर एक्यूरेट लगा पाएंगे।
गेम के अंदर सेंसिटिविटी कैसे लगा सकते हैं?
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान काम माना जाता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: आपको सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा।
स्टेप 3: "Basic" वाले बटन के नीचे "Sensitivity" सेटिंग्स में जाना होगा। फिर खिलाड़ी अपनी पसंद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कम ज्यादा कर सकते हैं।