Free Fire max में प्रत्येक प्लेयर्स की प्रोफाइल में एक अनोखी निकनेम ID और नाम होता है। ये प्लेयर्स की इन-गेम पहचान होती है। प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार नाम बदल सकते हैं। हालांकि, ऐसी ढेर सारी टिक और तरीके हैं, जिनका उपयोग करके प्लेयर्स आसानी से इनविजिबल नाम बना सकते हैं। गेम के अंदर यूनिकोड 3164 (Hangul Filler) और दूसरे अनोखे Braille कैरेक्टर की तरह है।
हालांकि, अधिक प्लेयर्स को इनविजिबल निकनेम बनाने के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है। इस वजह से वह अन्य प्लेटफॉर्म की तलाश में रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में नेम को इनविजिबल बनाने के लिए बढ़िया ट्रिक नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में नेम को इनविजिबल बनाने के लिए बढ़िया ट्रिक
Free Fire Max में नाम की इनविजिबल बनाने का सबसे पहला तरीका यूनिकोड 3164 Braille सिम्बॉल का है। गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स का यूज करके इनविजिबल नाम बना सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स को सबसे पहले वेब क्रोम में जाकर U+3164 सर्च करना होगा। कॉपी करके टेक्स्ट एप्लिकेशन में पेस्ट करें।
स्टेप 2: प्लेयर्स को Braille Pattern Dots और यूनिकोड 3164 दिख जाएगा। ये आसानी से इंटरनेट मिल जाएगा।
Braille पैटर्न्स स्क्रीन पर दिख जाएंगे। यहां पर देख सकते हैं:
स्टेप 3: उसके बाद में प्लेयर्स को टेक्स्ट बॉक्स में मौजूद नेम को कॉपी करना होगा। प्लेयर्स आसानी से नेम को इनविजिबल बना सकते हैं।
Free Fire Max में इनविजिबल नेम कैसे सेट करें?
प्लेयर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Free Fire Max को ओपन करें। उसके बाद में लेफ्ट साइड में प्रोफाइल पर टच करके ओपन करें।
स्टेप 2: प्लेयर्स एडिट बटन पर टच करें। उसके बाद एक पॉप-अप बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 3: प्लेयर्स डायलॉग बॉक्स में टेक्स्ट बॉक्स के अंदर कॉपी किये गए नेम को पेस्ट करें। 390 डायमंड्स पर टच करें। निकनेम इनविजिबल बन जाएगा।