Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और इस करेंसी का इस्तेमाल करके लिजेंड्री और अनोखे इनाम को प्राप्त किया जा सकता है। गेमर्स डायमंड्स का यूज करके किसी भी इनाम को खरीद खरीद सकते हैं।
डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनोखे और खास आइटम प्रदान करते रहते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, रेयर इनाम, ऑउटफिट, कस्टम बंडल, इमोट्स और रेयर गन स्किन आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में जून 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स पाने के बढ़िया विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में जून 2022 के अंदर मुफ्त में डायमंड्स पाने के बढ़िया विकल्प
फ्री फायर मैक्स में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। नीचे दी गई डिटेल्स के अनुसार डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
1) - Google Opinion Reward
गरेना फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में पाने के लिए गेमर्स गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ये एप्लिकेशन गूगल के डेवेल्पर्स ने लॉन्च कि थी। इस ऐप को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। गेमर्स को सर्वे पुरे करने पड़ते हैं। तब जाकर खिलाड़ियों को मुफ्त में क्रेडिट्स और अन्य रिवॉर्ड मिलते हैं। इन सभी का यूज करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
2) - Redeem Codes
फ्री फायर मैक्स के अंदर मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए रिडीम कोड्स बढ़िया और बेहतरीन एप्लिकेशन है। इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। डेवेल्पर्स रिडीम कोड्स को सोशल मिडिया और वेबसाइट के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं और रिडीम कोड्स की मदद लिजेंड्री इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
3) Booyah Apk
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गेमर्स बूयाह ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर खिलाड़ियों को वीडियो और स्ट्रीम देखनी पड़ती है। तक जाकर आइटम और डायमंड्स मिलते हैं।