Gyan Gaming एक प्रसिद्व Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस यूट्यूब ने 2017 में गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। इस खिलाड़ी का असली नाम Sujan Mistri है। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकारिक चैनल पर 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 2285 वीडियोस अपलोड किये हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Gyan Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, गिल्ड, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
Gyan Gaming की Free Fire ID, और स्टैट्स
इस खिलाड़ी की Free Fire ID 70393167 है। इस यूट्यूबर की गिल्ड ‘GyanGamingGG’ है।
करियर स्टैट्स
Gyan Gaming ने फ्री फायर में 19138 स्क्वाड मैच खेलकर 6832 में जीत हासिल की है। उन्होंने 68787 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.59 का है। इस प्लेयर ने डुओ मोड में 2235 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 510 में जीत हासिल की है। उन्होंने 6107 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.54 का है। इस प्रसिद्व यूट्यूबर ने फ्री फायर सोलो मोड में 1441 मैच खेलकर 159 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2363 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.84 का है।
रैंक स्टैट्स
Gyan Gaming ने रैंक मोड के स्क्वाड, डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है।
नोट: Gyan Gaming के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है, जो भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं।
यूट्यूब चैनल
Gyan Gaming ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और 2285 वीडियोस अपलोड किये हैं। इन सभी वीडियोस पर मिलियन व्यूज उपस्थित है। ये उनके चैनल पर हाईलाइट्स और मजेदार वीडियोस अपलोड करते हैं। Gyan Gaming के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
इस यूट्यूबर की प्रोफाइल में एक्सक्लूसिव और अद्भुद रिवॉर्ड्स मौजूद है। ये प्रत्येक लिजेंड्री और रेयर इनाम को इवेंट से परचेस करते हैं।