Gyan Gaming (Gyan Sujan) vs Tonde Gamer (Sarju Giri) : Free Fire Max में किसके स्टैट्स बेहतरीन है?

Gyan Gaming (Gyan Sujan) vs Tonde Gamer (Sarju Giri) की प्रोफाइल (Image via Garena)
Gyan Gaming (Gyan Sujan) vs Tonde Gamer (Sarju Giri) की प्रोफाइल (Image via Garena)

Gyan Gaming vs Tonde Gamer : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की स्ट्रीम हजारों की संख्या में प्लेयर्स के द्वारा की जाती है। मौजूदा समय में Gyan Gaming और Tonde Gamer सबसे जाने माने कंटेंट क्रिएटर है, और इन दोनों यूट्यूबर को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा जाता है।

Gyan Gaming के आधिकारिक चैनल पर 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। Tonde Gamer के आधिकारिक चैनल पर 7.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम Gyan Gaming vs Tonde Gamer : फ्री फायर मैक्स में किसके स्टैट्स बेहतर है, बताने वाले हैं।

नोट : वर्तमान में फ्री फायर भारत में सरकार के द्वारा बैन किया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Gyan Gaming की Free Fire ID और स्टैट्स

Gyan Gaming की Free Fire ID 70393167 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Gyan Gaming ने फ्री फायर मैक्स में 19176 स्क्वाड मैच खेलकर 6841 में जीत हासिल की है। उन्होंने 68892 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.59 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 2241 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 510 में जीत हासिल की है। उन्होंने 6114 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.53 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1469 मैच खेलकर 161 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 2431 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.86 का है।


Tonde Gamer की Free Fire ID और स्टैट्स

Tonde Gamer की Free Fire ID 282951914 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Tonde Gamer ने फ्री फायर मैक्स में 21045 स्क्वाड मैच खेलकर 9504 में जीत हासिल की है। उन्होंने 96339 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 8.35 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 7300 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 1538 में जीत हासिल की है। उन्होंने 28801 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.00 का है। उन्होंने सोलो मोड में 4939 मैच खेलकर 467 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 9914 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है।


Gyan Gaming vs Tonde Gamer के स्टैट्स की तुलना में किसके स्टैट्स बेहतरीन है?

Gyan GamingTonde Gamer
मैच के प्रकार सोलो डुओ स्क्वाड सोलो डुओ स्क्वाड
मैच की संख्या 14692241191764939730021045
जीत 161510684146715389504
जीत प्रतिशत 10.95%22.75%35.67%9.45%21.06%45.16%
किल्स 243161146889299142880196339
K/D रेश्यो 1.863.535.592.225.008.35

दोनों के स्टैट्स की तुलना करने में पाया गया है, कि Gyan Gaming का जीत प्रतिशत Tonde Gamer से सोलो और डुओ मोड में अच्छा है, लेकीन Tonde Gamer का स्क्वाड में बढ़िया है और तीनों मोड में K/D रेश्यो जबरदस्त है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications