Gyan Gaming vs SK Sabir Boss: दोनों में से Free Fire MAX में किसके स्टैट्स बेहतर हैं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

SK Sabir Boss और Gyan Gaming दोनों ही भारत के बड़े गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स हैं। वो Free Fire MAX का कंटेंट अपलोड करते हैं। Gyan Gaming के अभी 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो अभी तक 2.19 बिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। दूसरी ओर SK Sabir Boss के चैनल SK SABIR GAMING पर 5.07 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो 253.93 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों ही कंटेंट क्रिएटर्स के स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Gyan Gaming की Free Fire MAX ID और स्टैट्स

Gyan Gaming की Free Fire MAX ID 70393167 है। यह रहे उनके स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Gyan Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Gyan Gaming के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Gyan Gaming ने 1,474 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और वो 162 में जीतने में सफल रहे हैं। साथ ही उन्होंने 2,448 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.87 का है। इस यूट्यूबर ने 2,241 डुओ मैचों में हिस्सा लिया है और वो 510 में जीत हासिल कर चुके हैं। वो 6,114 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.53 का है। स्क्वाड मैचों में उन्होंने 19258 मैचों में हिस्सा लिया है और वो 6875 में जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 69,623 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.62 का है।


SK Sabir Boss की Free Fire MAX ID और स्टैट्स

SK Sabir Boss की Free Fire MAX ID 55479535 है।

करियर स्टैट्स

SK Sabir Boss के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
SK Sabir Boss के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

SK Sabir Boss ने 1,946 सोलो मैचों में से 172 में जीत हासिल की है। वो 4,218 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.38 का है। वो 3,437 डुओ मैचों में से 673 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 9,628 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.48 का है। SK Sabir Gaming ने 38257 स्क्वाड मैचों में से 12,291 में जीत हासिल की है। वो 1,37,279 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 5.29 का है।


Gyan Gaming vs SK Sabir Boss: दोनों में से स्टैट्स बेहतर हैं

Gyan GamingSK Sabir Boss
मैचों के प्रकार सोलो डुओ स्क्वाडसोलो
डुओ
स्क्वाड
मैचों की संख्या 14742241192581946343738257
जीत162510687517267312291
जीत प्रतिशत10.99%22.75%35.69%8.83%19.58%32.12%
किल्स244861146962342189628137279
K/D रेश्यो 1.873.535.622.383.485.29

Gyan Gaming के स्टैट्स डुओ और स्कड मोड में SK Sabir Boss से बेहतर हैं। हालांकि, Sabir का K/D रेश्यो का DQ रेश्यो बेहतर है और Gyan Gaming का जीत प्रतिशत ज्यादा है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications