Gyan Rishabh vs Kaal YT: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स हैं। Gyan Rishabh और Kaal YT उनमें से हैं। दोनों की स्किल्स काफी शानदार हैं और उनकी वीडियो भी देखने लायक होती है। इस आर्टिकल में हम उन दोनों के करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Gyan Rishabh vs Kaal YT: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Gyan Rishabh

Gyan Rishabh की Free Fire MAX ID 409718668 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

Gyan Rishabh (Image via Garena/Screenshot)
Gyan Rishabh (Image via Garena/Screenshot)

Gyan Rishabh ने अभी तक स्क्वाड मोड में 20179 मैच खेले हैं और उन्हें 3204 में जीत मिली है। वो 56500 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.33 का है। डुओ मोड में उन्होंने 4460 मैचों में हिस्सा लेते हुए 499 जीते हैं। वो 12081 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.05 का है। Gyan Rishabh 3869 सोलो मैच खेल चुके हैं और उनका 358 में पलड़ा भारी रहा। वो 10779 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.07 का है।


Kaal YT

Kaal YT की Free Fire MAX ID 203900352 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Kaal YT (Image via Garena/Screenshot)
Kaal YT (Image via Garena/Screenshot)

Kaal YT ने स्क्वाड मोड में अभी तक 8664 मैच खेले हैं और उन्हें 2530 में जीत मिली है। वो 23700 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.86 का है। उन्होंने 1087 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 263 में जीत दर्ज की है। वो 4511 किल करते हुए 5.47 का K/D मेंटेन कर रहे हैं। Kaal YT ने 1213 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 130 में जीत प्राप्त हुई है। वो 3019 किल कर चुके हैं और इसी बीच उनका K/D रेश्यो 2.79 का है।


तुलना

Gyan Rishabh और Kaal YT दोनों के करियर स्टैट्स काफी ज्यादा बेहतरीन हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो फिर स्क्वाड और डुओ मोड में Kaal YT आगे हैं। सोलो मोड में Gyab Rishabh के स्टैट्स बेहतर हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now