Happy Prince Gaming काफी फेमस Free Fire MAX कंटेंट क्रिएटर हैं और वो लगातार अपने चैनल पर वीडियो डालते रहते हैं। Happy Prince Gaming के चैनल पर 6.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं ,इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Happy Prince Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Happy Prince Gaming की Free Fire MAX ID 124618683 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
Happy Prince Gaming ने 1461 सोलो मैचों में से 165 में जीत दर्ज की है। वो 3940 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.04 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1470 मैचों में हिस्सा लिया है और उनका K/D रेश्यो 3.34 का है। Happy Prince Gaming ने 9178 स्क्वाड मैचों में से 1814 में जीत हासिल की है। वो 27180 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.69 का है।
रैंक स्टैट्स
Happy Prince Gaming ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच रैंक सीजन 30 में खेला है। आपको बता दें कि उन्होंने कोई भी किल नहीं किया है।
नोट: Happy Prince Gaming के यह Free Fire MAX स्टैट्स 11 नवंबर 2022 तक के हैं और आगे जाकर इसमें बदला संभव है।
यूट्यूब चैनल
Happy Prince Gaming भारतीय Free Fire MAX कम्युनिटी में बहुत फेमस हैं। वो करीब 500 वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 452 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने 2020 में 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए थे और मध्य 2021 तक उन्होंने 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए थे और अब उनके 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं। Happy Prince Gaming के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं वहीं उन्हें 8 लाख 81 हजार लोगों द्वारा फेसबुक पर फॉलो किया जाता है।