OB40 : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों को लेटेस्ट अपडेट में न्यू अचीवमेंट्स सिस्टम देखने को मिला है। Free Fire Max में इन-गेम कुल 40 फीचर्स की घोषण हुई है। अनेक Easter Egg जिसे अलग भाग में रखा गया है। जैसे बैटल, कलेक्टर और करियर आदि। Free Fire Max में हर अचीवमेंट की तीन स्टेज है। गेमर्स अचीवमेंट्स पॉइंट्स के आधार पर टैग और आइटम प्राप्त कर सकते हैं। Free Fire Max में कुल 40 अचीवमेंट्स के फीचर्स जोड़े हैंFree Fire Max में सभी अचीवमेंट फायदेमंद है और आसान है। Free Fire Max की प्रोफइल में टैग के रूप में अचीवमेंट देखने को मिलते हैं और रिवार्ड्स मिलते हैं। अचीवमेंट की लम्बी लिस्ट है Free Fire Max के लेटेस्ट अचीवमेंट :इन द ब्लिंक ऑफ़ आईeआपका फ्री फायर मैक्स अकाउंट बनाने के 365 दिन बाद आपका फ्री फायर मैक्स अकाउंट बनाने के 730 दिन बादआपका फ्री फायर मैक्स अकाउंट बनाने के 1461 दिन बादवर्क हार्ड प्ले हार्ड लेवल 20 पर पहुंचे लेवल 50 पर पहुंचेलेवल 80 पर पहुंचे (टाइटल – ओल्ड ‘n’ गोल्ड)आउट ऑफ माई वे!30 प्लेयर्स को एलिमिनेट करें 200 प्लेयर्स को एलिमिनेट करें800 प्लेयर्स को एलिमिनेट करें (टाइटल – एलिमिनेटर)हेडशॉट मशीन 50 प्लेयर्स को हेडशॉट 200 प्लेयर्स को हेडशॉट (टाइटल – Headhunter)800 प्लेयर्स को हेडशॉट (टाइटल – Headexpert)BR वेटेरन बैटल रॉयल रैंक मैच में 5 बार खेले बैटल रॉयल रैंक मैच में 30 बार खेलेबैटल रॉयल रैंक मैच में 100 बार खेलेCS वेटेरन क्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 5 बार खेले क्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 30 बार खेलेक्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 100 बार खेलेवर्ल्ड से कनेक्ट 50 फ्रेंड्स होना 120 फ्रेंड्स होना200 फ्रेंड्स होना (बढ़िया कनेक्टेड)वंडर नो मोरगिल्ड में जुड़ेमाइक मी? लव मी! 1000 लाइक प्राप्त करें 3000 लाइक प्राप्त करें5000 लाइक प्राप्त करेंआई-एम फूल ऑफ़ कैरेक्टरs10 कैरेक्टर 30 कैरेक्टर50 कैरेक्टर (टाइटल – पॉलीमैथ) View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max के लेटेस्ट अचीवमेंट :पेट यूटोपिया 5 पेट्स 15 पेट्स 25 पेट्स एम आई इमोशनल?20 इमोट्स 50 इमोट्स 100 इमोट्स (टाइटल – एक्टर )ड्रामेटिक एंट्रेंस 2 अराइवल एनीमेशन 4 अराइवल एनीमेशन8 अराइवल एनीमेशनद ग्रेट क्योंनइसेउर 2 Evo गन्स 6 Evo गन्स(टाइटल – Evo-लुशन)12 Evo गन्स(टाइटल – Evo किंग)लाइव सेवर 20 बार टीममेट्स की सफलतापूर्वक मदद करें 50 बार टीममेट्स की सफलतापूर्वक मदद करें150 बार टीममेट्स की सफलतापूर्वक मदद करेंबेनवॉलेंट हार्ट 15 बार टीममेट्स को सफलतापूर्वक रिवाइव करें 35 बार टीममेट्स को सफलतापूर्वक रिवाइव करें100 बार टीममेट्स को सफलतापूर्वक रिवाइव करें (टाइटल– Resurrector)बूयाह प्रो बैटल रॉयल रैंक मोड में 1 बार बूयाह करें बैटल रॉयल रैंक मोड में 10 बार बूयाह करेंबैटल रॉयल रैंक मोड में 30 बार बूयाह करेंस्टार चैसर क्लैश स्क्वाड मोड में 15 बार बूयाह करें क्लैश स्क्वाड मोड में 35 बार बूयाह करेंक्लैश स्क्वाड मोड में 100 बार बूयाह करेंट्रेसर हंटर बैटल रॉयल मोड में 2 आर्सेनॉल्स को अनलॉक करें बैटल रॉयल मोड में 10 आर्सेनॉल्स को अनलॉक करेंबैटल रॉयल मोड में 30 आर्सेनॉल्स को अनलॉक करेंव्रतयु में सब्र डिफेंसिव एयरड्रॉप में 2 बार फेज अनलॉक करें डिफेंसिव एयरड्रॉप में 10 बार फेज अनलॉक करेंडिफेंसिव एयरड्रॉप में 30 बार फेज अनलॉक करें View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max के लेटेस्ट अचीवमेंट :माई नाम, कैर्री क्लैश स्क्वाड मोड में 5 बार MVP बने क्लैश स्क्वाड मोड में 15 बार MVP बनेक्लैश स्क्वाड मोड में 50 बार MVP बनेद आर्ट ऑफ़ गनप्लेy3 एडवांस मेस्टरी गन्स 5 एडवांस मेस्टरी गन्स10 एडवांस मेस्टरी गन्सबैटल रॉयल फेमस गनर बैटल रॉयल – 5 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्स बैटल रॉयल – 25 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्सबैटल रॉयल – 50 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्सक्लैश स्क्वाड फेमस गनर क्लैश स्क्वाड – 5 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्सक्लैश स्क्वाड – 25 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्सक्लैश स्क्वाड – 50 बार वेपन ग्लोरी टाइटल्सराइफल थरु अल एरिया 20 राइफल स्किन्स 40 राइफल स्किन्स60 राइफल स्किन्सरेपिड फायर 20 SMG स्किन्स 40 SMG स्किन्स60 SMG स्किन्सइन युवर फेस 10 शॉटगन स्किन्स 20 शॉटगन स्किन्स30 शॉटगन स्किन्सस्प्लेंडिड गेम चेंजर 2 मशीन गन स्किन्स 6 मशीन गन स्किन्स122 मशीन गन स्किन्सब्राइट मार्क्समैन5 मार्क्समैन स्किन्स 15 मार्क्समैन स्किन्स25 मार्क्समैन स्किन्सब्यूटी फ्रॉम डिस्टेंस 5 स्नाइपर राइफल स्किन्स 15 स्नाइपर राइफल स्किन्स25 स्नाइपर राइफल स्किन्स View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max के लेटेस्ट अचीवमेंट :बोरम विथ कलर्स 5 पिस्तौल स्किन्स 15 पिस्तौल स्किन्स25 पिस्तौल स्किन्सकम क्लोज़रr20 मिली वेपन स्किन्स 40 मिली वेपन स्किन्स60 मिली वेपन स्किन्समाई कलरफुल सेफगॉर्ड 10 ग्लू वॉल स्किन्स 20 ग्लू वॉल स्किन्स40 ग्लू वॉल स्किन्सफिस्ट बुम्प !2 फिस्ट स्किन्स 4 फिस्ट स्किन्स8 फिस्ट स्किन्सब्लूम ऑफ़ विविडिटी10 ग्रेनेड स्किन्स 25 ग्रेनेड स्किन्स40 ग्रेनेड स्किन्सद फिटेस्ट सर्वाइवर बैटल रॉयल रैंक मैच में 1 बार हीरोइक टियर पर पहुंचे बैटल रॉयल रैंक मैच में 3 बार हीरोइक टियर पर पहुंचेबैटल रॉयल रैंक मैच में 10 बार हीरोइक टियर पर पहुंचे (टाइटल– BR Hero)स्टार डोमिनेटर क्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 1 बार हीरोइक टियर पर पहुंचेक्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 3 बार हीरोइक टियर पर पहुंचेक्लैश स्क्वाड रैंक मैच में 10 बार हीरोइक टियर पर पहुंचे (टाइटल– CS Hero)बूम बूम बूम !ग्रेनेड से तीन कील करें ग्रेनेड से पांच कील करेंग्रेनेड से दश कील करें (टाइटल – Boom Master)Oops ब्लास्ट यु !1 बार ग्रेनेड के साथ क्वाड्रा कील करें 5 बार ग्रेनेड के साथ क्वाड्रा कील करें10 बार ग्रेनेड के साथ क्वाड्रा कील करें (टाइटल– Boom Artist)स्प्रेड माई विंग्स ‘N फ्लाई 2 स्काईविंग्स 4 स्काईविंग्स8 स्काईविंग्सFree Fire Max में ऊपर मौजूद अचीवमेंट अभी लेटेस्ट वर्जन में जोड़ा है। Free Fire Max में अचीवमेंट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।