Free Fire Max में हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग

हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग (Image via Garena)
हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग (Image via Garena)

GUIDE : Free Fire Max में गेम के अंदर अनेक कस्टमाइज़ेशन के विकल्प मिल जाते हैं। गेमर्स सेटिंग को बदलकर बढ़िया ऐम कर सकते हैं। गेमर्स बढ़िया मूवमेंट के साथ में हेडशॉट लगा सकते हैं। इस तरह के प्रदर्शन से बढ़िया स्टैट्स होते हैं।

मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग सबसे अहम रोल मानी जाती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में हेडशॉट सेंसिटिविटी सेटिंग

सेंसिटिविटी सेटिंग (Image via Garena)
सेंसिटिविटी सेटिंग (Image via Garena)

Free Fire Max में एक्युरेसी के साथ में बढ़िया हेडशॉट मारने के लिए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी को बदलना होता है। अगर ग्राउंड पर दुश्मनों को सटीकता से हेडशॉट मारना है। नीचे दी गई सेंसिटिविटी को सेट कर सकते हैं:

  • जनरल : 100
  • रेड डॉट : 100
  • 2X स्कोप : 87
  • 4X स्कोप : 78
  • AWM स्कोप : 64
  • फ्री लुक : 100

ऊपर दी गई सेंसिटिविटी के हर एक पॉइंट्स का अलग-अलग मतलब होता है। गेमर्स सेंसिटिविटी को सेट करने के बाद में ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास कर सकते हैं। अगर सेंसिटिविटी सेट करने की जानकारी नहीं पता है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके सेंसिटिविटी सेट कर सकते हैं:

स्टेप 1) स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। प्रिफर विकल्प की सहायता से खिलाड़ियों को अकाउंट लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2) लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में राइट साइड में गियर वाले बटन पर टच करके सेटिंग खोलना होगी।

स्टेप 3) स्क्रीन पर लेफ्ट साइड मेन्यू खुल जाएगा।

स्टेप 4) खिलाड़ियों को बेसिक के नीचे सेंसिटिविटी वाले बटन पर टच करना होगा।.

स्टेप 5) स्क्रीन पर सेंसिटिविटी का पेज खुल जाएगा। गेमर्स को ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेट करना होगा।

सेटिंग सेट करने के बाद में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर हेडशॉट मारने का अभ्यास करना होगा।

Edited by Sawan E-Sports