Garena Free Fire Max में हेल्प सेंटर : न्यू आवेदन कैसे सबमिट करें?

हेल्प सेंटर (Image Credit : Garena)
हेल्प सेंटर (Image Credit : Garena)

Help Center : Free Fire Max में गेम के अंदर अनेक परेशानियाँ खिलाड़ियों को फेस करना पड़ता है। जैसे पेमेंट, हैकेर्स, इंस्टॉल, बैन अपील, बग्स और ग्लिच की तरह ढ़ेर सारी समस्याएं होती है। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए डेवेलपर ने एक हेल्प सेंटर बनाया हुआ है, कि गेमर्स इस सेक्शन की मदद से खुश भी समस्या है। उसका आवेदन कर सकते हैं और डेवेलपर उस परेशानी को तुरंत सॉल्व करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में हेल्प सेंटर : न्यू आवेदन कैसे सबमिट करें, नजर डालने वाले हैं।


Garena Free Fire Max में हेल्प सेंटर : न्यू आवेदन कैसे सबमिट करें?

फ्री फायर मैक्स सहायता सेंटर (Image via Garena)
फ्री फायर मैक्स सहायता सेंटर (Image via Garena)

Free Fire Max खेलने वाला हर गेमर्स हेल्प सेंटर में आवेदन सेंड कर सकते हैं। हालांकि, इससे खिलाड़ी का फ्री फायर मैक्स अकाउंट लिंक होना चाहिए। कोई भी सोशल मिडिया का अकाउंट चलेगा।

youtube-cover

Free Fire Max खेलने वाले खिलाड़ियों को यहां पर आवेदन सबमिट करने के लिए आसान सलाह दी गई है :

स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले डिवाइस में हेल्प सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 2: उसके बाद वेबसाइट पर राइट साइड Sign In बटन पर टच करें। लॉगिन पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर सभी सोशल मिडिया के विकल्प खुल जाएंगे। जैसे

  • गूगल (Gmail)
  • फेसबुक (Facebook)
  • ट्विटर (Twitter)
  • वीके (VK)
  • एप्पल आईडी (Apple ID)
  • हुवेई आईडी Huawei ID

स्टेप 4: किसी एक विकल्प का चयन करके लॉगिन करें।

स्टेप 5: उसके बाद राइट कॉर्नर में अकाउंट पर टच करें। उसके बाद आवेदन को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर टच करें।

स्टेप 6: गेमर्स को स्क्रीन पर आवेदन करने के लिए परेशानियों का पेज दिख जाएगा। गेमर्स को किस संबंध में आवेदन करना है।

1) बैन अपील (Ban Appeal)

2) पेमेंट परेशानी (Payment Issue)

  • पेमेंट - आइटम की कीमत गलत करेंसी में दिख रही है।
  • पेमेंट - आइटम परचेस किया गूगल प्ले से पर प्राप्त नहीं हुआ।
  • पेमेंट - स्पेशल एयरड्रॉप नहीं मिला।

3) लॉग-आउट आवेदन

4) गेम कंसर्न

  • गाली देने वाली रिपोर्ट (वर्बल गाली)
  • इवेंट परेशानी (मिसिंग और आइटम प्राप्त नहीं हो रहा है)
  • इवेंट परेशानी (इवेंट पेज को एक्सेस नहीं कर पारा
  • टेक्निकल परेशानी

5) नकारात्मक डायमंड्स

6) आइटम बग

  • आइटम और कैरेक्टर को इक्विप करने में अनेबल
  • कैरेक्टर की ताकत को यूज करने में अनेबल
  • कैरेक्टर की ताकत शो नहीं हो रहीं

7) हैकर रिपोर्ट

  • डायमंड हैक
  • हेड शॉट ओनली
  • लोकेशन ट्रैकर और मैप हैक
  • वन हिट-कील
  • ट्रांसलूसेंट बुलेट्स
  • ट्रांसलूसेंट रोड
  • अल्ट्रा-फ़ास्ट मूवमेंटऔर स्पीड बैक
  • व्हीकल हैक
  • वॉल हैक

स्टेप 7 : गेमर्स Free Fire Max में परेशानी की मुताबिक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports