Free Fire Max में 599 डायमंड्स में मिलने वाले लैजेंड्री इमोट्स पर एक नजर

लैजेंड्री इमोट्स की लिस्ट (Image via Garena)
लैजेंड्री इमोट्स की लिस्ट (Image via Garena)

EMOTES : Free Fire Max विश्व का सर्वश्रेष्ठ फीचर्स प्रदान करने वाला लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इस टाइटल को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवेलप किया है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। हर दो महीनों में डेवेलपर ओपन बीटा का लेटेस्ट वर्जन जोड़ते रहते हैं।

हालांकि, इन-गेम रेयर और लैजेंड्री इमोट्स खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। इमोट्स गेम का सबसे पसंदीदा आइटम है। क्योंकि, हर इमोट की खासियत अलग-अलग होती है। हर कोई गेमर्स इमोट को एनीमेशन के आधार पर खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम लैजेंड्री इमोट्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 599 डायमंड्स में मिलने वाले लैजेंड्री इमोट्स पर एक नजर

Free Fire Max में इमोट्स को इन-गेम टॉप-अप इवेंट, इमोट पार्टी, वेकेशन और लक रॉयल के माध्यम जोड़ा जाता है। लैजेंड्री इमोट्स सिमित समय के लिए गेम के अंदर सम्मिलित होते हैं। इस वजह से गेमर्स उन इमोट्स को खरीदने में असमर्थ रहते हैं।

वर्तमान में गेम के अंदर स्टोर सेक्शन में लैजेंड्री इमोट्स के विकल्प है। गेमर्स अपनी पसंद के आधार पर इमोट को खरीद सकते हैं। यहां पर स्टोर सेक्शन के अंदर कलेक्शन में मौजूद लैजेंड्री इमोट्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें सिर्फ 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं:

  1. Waiter Walk
  2. Crazy Guitar
  3. Big Smash
  4. Mythos Four
  5. More Practice
  6. Booyah! Ballon
  7. Stage Time
  8. Top Scorer
  9. Captain Booyah
  10. BOOYAH!
  11. Doggie
  12. Power of Money
  13. Kongfu
  14. Top DJ

Free Fire Max में 599! डायमंड्स वाले इमोट्स को कैसे खरीदें?

गेम के अंदर कलेक्शन में जाकर इमोट को खरीदना आसान है। अगर खिलाड़ियों को स्टेप्स की जानकारी नहीं है। उन खिलाड़ियों के लिए यहां पर सलाह दी गई है:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max को बूट करें। लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।

स्टेप 2: लेफ्ट साइड मेन्यू में "स्टोर" वाली बटन पर टच करें। राइट साइड में "कलेक्शन" वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 3: "इमोट" सेक्शन खुलने के बाद में खिलाड़ियों को सभी इमोट्स की लिस्ट दिख जाएगी।

स्टेप 4: पसंदीदा इमोट का चयन करें। कीमत के आधार पर पेमेंट करके इमोट को अनलॉक करें।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment