Free Fire Max में 199 डायमंड्स के अंदर मिलने वाले लैजेंड्री इमोट्स पर एक नजर

199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट
199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट

Emotes : Free Fire Max विश्व का सर्वश्रेष्ठ फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है। गेमिंग कम्युनिटी में हर प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स को प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि, इस गेम के फीचर्स और कॉस्मेटिक आइटम खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। गरेना हर दो महीने के अंदर ओपन बीटा अपडेट की सीरीज जोड़ते रहते हैं जिसमें फीचर्स और रिवार्ड्स का बदलाव किया जाता है। जैसे गन्स, कैरेक्टर्स, पेट्स, मैप्स और अन्य सेटिंग्स आदि।

Ad

हालांकि, इस गेम के अंदर अंजान खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए इमोट्स के विकल्प खिलाड़ियों को काफी पसंद आते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम सिर्फ 199 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट पर चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में 199 डायमंड्स के अंदर मिलने वाले लैजेंड्री इमोट्स पर एक नजर

Free Fire Max में गेम के अंदर अलग-अलग प्रकार के इमोट्स मौजूद है। प्रत्येक का विवरण और अनोखी स्टाइल होती है। प्लेयर्स इमोट को एनीमेशन के आधार पर पसंद करते हैं। वर्तमान में कलेक्शन के अंदर अनेक लैजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मौजदू है। इस प्रकार के इमोट्स को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को ढेर सारे डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।

गेमर्स कम कीमत में लैजेंड्री और अनोखे इमोट्स खरीदना पसंद करते हैं। वर्तमान में कलेक्शन के अंदर 199 डायमंड्स में लैजेंड्री इमोट्स मौजदू है। उन सभी इमोट्स पर एक नजर डालने वाले हैं:

  1. Arm Wave
  2. Shuffling
  3. Soul Shaking
  4. Threaten
  5. Battle in Style
  6. Switching Steps
  7. Greetings

ऊपर मौजूद सभी इमोट्स कलेक्शन सेक्शन में उपस्थित है। इन सभी को सिर्फ 199 डायमंड्स का पेमेंट करके खरीद सकते हैं।


Free Fire Max में इमोट कैसे खरीदें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max को बूट करें। लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।

स्टेप 2: लेफ्ट साइड मेन्यू में स्टोर वाली बटन पर टच करें। राइट साइड में कलेक्शन वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 3: इमोट सेक्शन खुलने के बाद में खिलाड़ियों को सभी इमोट्स की लिस्ट दिख जाएगी।

स्टेप 4: पसंदीदा इमोट का चयन करें। ओब्टेन वाली बटन पर टच करके पेमेंट करें। इमोट वॉल्ट में जुड़ जाएगा।

नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है, लेकिन हर गेमर्स की पसंद भिन्न-भिन्न होती है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications