Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स काफी सारे हैं, जो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। कुछ अपनी अच्छी स्किल्स दिखाते हैं और टिप्स से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते हैं। Hip Hop Prince Bhai लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और उनके लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Hip Hop Prince Bhai की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Hip Hop Prince Bhai की Free Fire MAX ID 132386536 है और वो 84 लेवल पर हैं। उनका IGN Prince है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Hip Hop Prince Bhai ने 22733 स्क्वाड मैच खेले हैं और 4741 में उन्हें जीत मिली है। वो 53423 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.97 है। डुओ मोड में 4715 मुकाबलों में से 536 जीते हैं। वो 8980 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.15 का है। Hip Hop Prince Bhai ने 7879 सोलो मैच खेलकर 632 में जीत दर्ज की है। वो 18063 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.49 है।
रैंक स्टैट्स

Hip Hop Prince Bhai ने मौजूदा रैंक सीजन में 5 स्क्वाड मैच खेले हैं और 1 में उनकी जीत हुई है। वो 2 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 0.50 का है। वो 13 डुओ मैचों में से एक भी नहीं जीता है लेकिन वो 15 किल कर चुके हैं। उनका K/D रेश्यो 1.15 का है। 52 सोलो मैचों में से उन्होंने 5 जीते हैं। वो 132 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 23 मार्च 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव हो सकते हैं।)
यूट्यूब चैनल
Hip Hop Prince Bhai ने अपना चैनल फरवरी 2021 में बनाया था और इसके बाद से वो अलग-अलग तरह की वीडियो डालते हैं। वो चैनल पर लॉन्ग फॉर्म और शॉर्ट्स पोस्ट करते हैं। उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग करना 2 साल पहले छोड़ दिया था। उनके चैनल पर 2 लाख 90 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 581 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।