Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर गेम के अंदर कॉस्मेटिक और अनोखी चीज़ें मौजूद है। जैसे गन स्किन, इमोट्स, ग्लू वॉल, ऑउटफिट और अन्य इनाम आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को हिरे खर्च करने पड़ते हैं।
हालांकि, डेवेल्पर्स सीजन के अनुसार इन-गेम खास और यूनिक इवेंट पेश करते रहते हैं। वर्तमान में गेम के खास इवेंट मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Holi Top-Up इवेंट: मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन और फेसपेंट पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में Holi Top-Up इवेंट: मुफ्त में पाएं ग्लू वॉल स्किन और फेसपेंट
Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने Holi Top-Up इवेंट को गेम के अंदर 16 मार्च 2022 को शामिल किया था। ये इवेंट 20 मार्च 2022 तक चलने वाला है। इस इवेंट से मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन और फेसपेंट प्राप्त किया जा सकता है। इवेंट में मौजूद इनाम के टॉप-अप कीमत नीचे दी गई है।
- Lightning Eye (Facepaint) : 100 डायमंड्स
- Gloo Wall - Splash of Colors : 300 डायमंड्स
हालांकि, इन दोनों खास इनाम को अनलॉक करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी। प्लेयर्स Games Kharido, Codashop, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इवेंट में जाकर आइटम को कैसे अनलॉक करें। नीचे स्टेप्स दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम चालू करना पड़ेगा। उसके बाद कैलेंडर में खिलाड़ियों को राइट साइड बीच में Happy Holi 2022 इवेंट दिख जाएगा।
स्टेप 2: उसपर टच करके अंदर जाए। उसके पश्चात Holi टॉप-अप पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इवेंट में मौजूद Gloo Wall स्किन और Facepaint दोनों इनाम दिख जाएंगे।
स्टेप 4: राइट साइड टॉप-अप बटन पर क्लिक करके आइटम को अनलॉक कर सकते हैं।