Free Fire MAX में Membership: जानिए साप्ताहिक और मासिक प्लान को कैसे एक्टिव करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स को कम कीमत में खरीदने के लिए मेंबरशिप फायदेमंद तरीका माना जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम साप्ताहिक और मासिक प्लान को कैसे एक्टिव कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Membership: जानिए साप्ताहिक और मासिक प्लान को कैसे एक्टिव करें?

Membership (Image via Garena)
Membership (Image via Garena)

इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को मेंबरशिप का विकल्प मिल जाता है, जिसका उपयोग करके कम कीमत में डायमंड्स और अन्य रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को दो प्रकार की मेंबरशिप मिल जाती हैं, जिसमें साप्ताहिक और मासिक शामिल हैं। इन दोनों में खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार के प्लान मिलते हैं। यहां पर दोनों के मुख्य फीचर्स और कीमत की जानकरी दी गई है:

साप्ताहिक मेंबरशिप

यह प्लान सिर्फ एक हफ्ते के लिए खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 159 भारतीय रूपये हैं। यहां पर मुख्य फीचर्स की जानकारी दी गई है:

  • 100 डायमंड्स तुरंत मिलेंगे
  • 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे
  • साप्ताहिक मेंबरशिप आइकॉन
  • डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
  • 7x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • सेकेंड चांस

मासिक मेंबरशिप

Free Fire MAX में इस प्लान को एक महीने के लिए खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 799 भारतीय रूपये हैं। यहां पर मुख्य फीचर्स की जानकारी दी गई है:

  • 1000 डायमंड्स तुरंत मिलेंगे
  • 2500 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे
  • मासिक मेंबरशिप आइकॉन
  • डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
  • 30x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 5x सेकेंड चांस
  • वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स

इस वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स में खिलाड़ियों को बढ़िया स्किन्स मिलेगी। यहां पर स्किन्स के नाम मौजूद है:

  • M4A1 Pink Laminate
  • Futuristic SCAR
  • MP40 – Sneaky Clown
  • M1014 Winterlands
  • Thompson Time Travelers
  • FAMAS Swagger Ownage

मेंबरशिप का प्लान कैसे एक्टिव करें?

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को खोलना होगा।

स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन पर ऊपर की ओर "Membership" वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर "Weekly" और "Monthly" मेंबरशिप का विकल्प खुल जाएगा।

स्टेप 4: पसंदीदा मेंबरशिप का चयन करें। कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करके प्लान को एक्टिव कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now