Free Fire MAX में हर कोई अनोखे और अजीब नाम रखना पसंद करता है। कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो इनविजिबल नाम रखना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोगों को ऐसा नाम रखने का तरीका पता नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम रखने के एक आसान तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम किस तरह से डालें?
खिलाड़ियों को Hangul Filler (Unicode 3164) और अन्य सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Unicode 3164 को कॉपी करें और आप इसे इस लिंक से हासिल कर सकते हैं।
स्टेप 2: आपको ‘Notes’ ऐप या कहीं और में इसे पेस्ट करना है।
स्टेप 3: आपको Braille पैटर्न को Unicode 3164 के नीचे डालना है। आप पैटर्न को यहां से हासिल कर सकते हैं।
स्टेप 4: पूरा टेक्स बनाने के बाद उसे कॉपी करें और अब सिर्फ इसे पेस्ट करना होगा।
Free Fire MAX में नाम किस तरह बदलें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: निकनेम के पास मौजूद एडिट के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पॉप-अप खुल जाएगा और यहां आपको नया नाम डालना है। यहां आप वो इनविजिबल नाम पेस कर सकते हैं। अंत में ‘390 डायमंड्स ’ बटन को क्लिक करते हुए पेमेंट करनी है।
इस तरह से गेम में खिलाड़ियों का नाम दिखना बंद हो जाएगा। इनविजिबल नेम देखने में काफी शानदार लगता है और अनोखा लगता है।
(नोट: Free Fire इस समय बैन है और इसी वजह से आप इसी ID के साथ MAX वर्जन में भी खेल सकते हैं।)