Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कई सारे हैकर्स रहते हैं और उनका अकाउंट डेवलपर्स बैन करते हैं। कई बार गलती से ऐसे लोगों का काउंट भी बैन हो जाता है, जो इस तरह की चीज़ों से दूर रहते हैं। वो लोग हेल्प सेंटर से संपर्क करके समस्या का समाधान पाने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
Free Fire MAX में अकाउंट बैन होने को लेकर हेल्प सेंटर से कैसे संपर्क करें?
Free Fire MAX के हेल्प सेंटर से खाता बैन होने की समस्या के समाधान के लिए इन स्टेप्स का पालन करके रिक्वेस्ट दर्ज करें:
स्टेप 1: आपको लिंक पर क्लिक करके सीधा Free Fire MAX के हेल्प सेंटर पर जाना होगा।
लिंक: https://ffsupport.garena.com/hc/en-us"
स्टेप 2: होमपेज खुलेगा, वहां जाकर "Sign in" बटन पर क्लिक करें और अपने Free Fire MAX अकाउंट द्वारा लॉगिन करें।
आपको लॉगिन करने के लिए यह सभी विकल्प मिल जाएंगे:
- गूगल (Gmail)
- फेसबुक
- ट्विटर
- VK
- एप्पल ID
- Huawei ID
जिस भी खाते से आपकी आईडी जुड़ी हुई हो, उससे लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद आपको होमपेज पर जाना है और यहां प्लेयर आईडी का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपको प्लेयर आईडी पर क्लिक करने के बाद "Submit a Request" वाले विकल्प को चुनना होगा।
स्टेप 6: आपको अपना गेम चुनना होगा, भारतीय खिलाड़ियों को Free Fire MAX को चुनना पड़ेगा।
स्टेप 7: "Subject" बॉक्स में आपको अपनी समस्या डालनी है।
स्टेप 8: आपको "Ban Appeal" के बटन को विकल्पों में जाकर चुनना है और सभी जरुरी जानकारी देनी है।
स्टेप 9: आपको बैन मैसेज का स्क्रीनशॉट लगाना है और फिर दोबारा सभी जानकारी चेक करनी है। अब "Submit" बटन पर क्लिक करें।
कुछ दिनों में डेवलपर्स आपकी समस्या का समाधान करेंगे। आपको "My Request" वाले विकल्प में अपनी रिक्वेस्ट का जवाब थोड़े समय में मिल जाएगा। अगर आप सही रहे, तो अकाउंट वापस आ सकता है, वरना दोषी करार हुए, तो हेल्प सेंटर भी मदद नहीं कर पाएगा।