Free Fire MAX के हेल्प सेंटर में जाकर आवेदन कैसे करें? 

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है, जिसे एंड्रॉइड डिवाइस पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। वर्तमान में इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 100+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें डायमंड्स, इवेंट, हैकर्स, पिंग और पेमेंट शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ प्लेयर्स हेल्प सेंटर में जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हेल्प सेंटर को लेकर जानकारी दी गई है।


Free Fire MAX के हेल्प सेंटर में जाकर आवेदन कैसे करें?

हेल्प सेंटर में जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं? (Image via Garena)
हेल्प सेंटर में जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं? (Image via Garena)

गेम के डेवलपर्स ने समस्या को लेकर हेल्प सेंटर का सेक्शन बनाया है। प्लेयर्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परेशानियों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं और उनके खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग कर सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: आप सभी को मोबाइल डिवाइस में Free Fire MAX की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। सीधे जाने के लिए नीचे आधिकारिक लिंक दी गई है।

हेल्प सेंटर लिंक: (https://ffsupport.garena.com/hc/en-us)

लॉगिन करने के विकल्प (Image via Garena)
लॉगिन करने के विकल्प (Image via Garena)

स्टेप 2: वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा। स्क्रीन पर "Sign In" बटन की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए कुल 6 सोशल मीडिया के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जिसमें फेसबुक, VK, गूगल, Huawei आईडी, Apple आईडी और Twitter शामिल हैं।

स्टेप 3: लॉगिन होने के बाद में खिलाड़ियों को "Submit A Request" वाले बटन पर टच करना होगा। यहां पर मौजूद समस्या के खिलाफ आवेदन कर सकते हैं:

  • बेन अपील
  • अकाउंट
  • डायमंड्स
  • गेम परेशानी
  • पेमेंट संबंध
  • बग रिपोर्ट

स्टेप 4: परेशानी का चयन करके टेक्स्ट बॉक्स में विस्तार से जानकारी दे सकते हैं। प्रूफ के तौर पर अटैचमेंट भी जोड़ सकते हैं।

स्टेप 5: उसके बाद "Submit" वाले बटन पर टच करें।

App download animated image Get the free App now