V-BADGE : Free Fire Max विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर मैक्स गेम को 100+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। हर दिन बैटल रॉयल गेम में न्यू इवेंट और अपडेट लॉन्च किया जाता है। दुनियाभर में फ्री फायर उसके अनोखे फीचर्स और अनुभव की वजह से फेमस है। दरअसल, कई अपडेट पहले डेवेलपर ने पार्टनर प्रोग्राम की वेबसाइट स्वरूप V बैज का अनोखा फीचर्स जोड़ा था। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्पेशल पार्टनर प्रोग्राम पर जाकर V बैज का आवेदन कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में स्पेशल पार्टनर प्रोग्राम पर जाकर V बैज का आवेदन कैसे करें?
Free Fire Max में OB25 अपडेट में खिलाड़ियों को पार्टनर प्रोग्राम यानि की V बैज का फीचर्स प्रदान किया गया था। हर कोई प्लेयर्स बैज को प्राप्त करना चाहता है। प्लेयर्स बैज पाने की प्रोसेस से रूबरू नहीं है। हालांकि, पार्टनर प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने से पहले खिलाड़ियों को सभी नियम और शर्तों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करना पड़ता है। उसके बाद में जाकर V बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर रिक्वायरमेंट दी गई है :
V-बैज की जरूरते
- यूट्यूब चैनल पर 100K सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
- आखिरी 30 दिन में कुल 80% कंटेंट फ्री फायर मैक्स का होना चाहिए।
- 30 दिन में चैनल पर कम-से-कम 300K व्यूज होना चाहिए।
- चैनल पर खिलाड़ियों के क्वालिटी वाला कंटेंट होना चाहिए।
- बढ़िया, आकर्षक और अनोखा कंटेंट होना अपलोड होना चाहिए, जो प्राइवसी और पॉलिसी को हार्म नहीं करता हो।
- इस कार्य को प्लेयर्स पैशन की तरह फॉलो करें।
Free Fire Max में V-बैज को पाने के लिए आवेदन कैसे करें?
गेमर्स ऊपर दी गई जरूरतों को संपूर्ण रूप से संतुष्ट करते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके V-बैज का आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अप्लाई बटन पर टच करने के बाद में फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 2: महत्वपूर्ण जानकारी को डालना होगा। जैसे नेम, चैनल नाम, लिंक, सब्सक्राइबर्स काउंट और अन्य डिटेल्स होंगी।
स्टेप 3: आईडी को भी जोड़ना होगा। उसके बाद में फॉर्म को सबमिट करें।
गरेना के द्वारा चयनित होने पर ईमेल के द्वारा प्रतिक्रिया भेजी जाएगी।