Free Fire Max में Lava Lustre Charge Buster को 50% डिस्काउंट में किस तरह खरीद सकते हैं? 

Lava Lustre Charge Busterगन स्किन (Image via Garena)
Lava Lustre Charge Busterगन स्किन (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में वेपन रॉयल का उपयोग करके गेमर्स ताकतवर और आकर्षित गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। गरेना ने इस वक्त भारतीय सर्वर पर सिमित समय के लिए लक रॉयल के अंदर 50% डिस्काउंट में Lava Lustre Charge Buster को प्राप्त किया है। हर दिन इन-गेम गरेना के द्वारा अलग-अलग प्रकार के इवेंट जोड़े जाते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Lava Lustre Charge Buster को 50% डिस्काउंट में किस तरह खरीद सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में Lava Lustre Charge Buster को 50% डिस्काउंट में किस तरह खरीद सकते हैं?

डेवेलपर ने गेम के अंदर 50% डिस्काउंट पर वेपन रॉयल के साथ Lava Lustre Buster को पेश किया है। इसमें एक स्पिन 20 डायमंड्स जबकि असली स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है और 11 स्पिन करने के लिए 200 डायमंड्स खर्च करना होगा।

स्पिन करने पर यूजर्स को मिलने वाले आइटम :

लक रॉयल में अवेलेबल इनाम (Image via Garena)
लक रॉयल में अवेलेबल इनाम (Image via Garena)
  • Charge Buster – Lava Lustre
  • Charge Buster – Lava Lustre (24 घंटे)
  • Pharaoh’s Eye
  • Pharaoh’s Rage
  • Pharaoh’s Eyes
  • Pharaoh’s Wings
  • Bumblebee
  • Bumblebee: Rattle
  • Bumblebee: Swarm
  • Bumblebee: Sting
  • AK47 – Imperial Rome
  • MP5 – Imperial Rome
  • Kar98k – Imperial Rome
  • Famas – Imperial Rome
  • AK47 – Urban Rager
  • SPAS 12 – Urban Rager
  • SKS – Urban Rager
  • 50% EXP कार्ड
  • 50% Gold कार्ड
  • Pet फूड

इसमें खिलाड़ियों को सिमित समय के लिए प्राइज पूल में अनोखे इनाम पेश किए हैं। इस इवेंट में सिमित समय के लिए 50% का डिस्काउंट मिल रहा है तो स्पिन करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में वेपन रॉयल में जाकर गन स्किन कैसे प्राप्त करें?

गेमर्स यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके वेपन रॉयल से 50% में गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके गेमर्स को लेफ्ट साइड में लक रॉयल वाली बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद इंटरफेस में वेपन रॉयल वाले टैब पर टच करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की स्पिन दिख जाएगी। स्पिन वाली बटन पर टच करके आइटम कलेक्ट कर सकते हैं।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment