Free Fire Max में Moco स्टोर से Cannibal Crush AC80 और अन्य इनाम कैसे खरीदें?

Cannibal Crush AC80 गन स्किन (Image via Garena)
Cannibal Crush AC80 गन स्किन (Image via Garena)

Moco Store : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर लक रॉयल के अंदर Moco स्टोर को जोड़ा है। ये आकर्षित रिवार्ड्स कलेक्ट करने का मौका प्रदान कर रहे हैं। जैसे एक्सक्लूसिव गन स्किन, मिली वेपन स्किन और अन्य इनाम है।

ये लक रॉयल ग्यारंटी देता है कि खिलाड़ियों को स्पिन करने पर रिवार्ड्स मिलने वाले हैं। इस प्राइज पुल में खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज दो विकल्प दिए हैं।


Free Fire Max में Moco स्टोर से Cannibal Crush AC80 और अन्य इनाम कैसे खरीदें?

Free Fire Max में Moco स्टोर इवेंट गेम के अंदर 23 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया है। ये 29 दिसंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। ये लक रॉयल मुफ्त में इनाम नहीं प्रदान करने वाला है। इसमें प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करनी पड़ेगी।

स्पिन करने से पहले खिलाड़ियों को दोनों सेक्शन में से इनाम का चयन करना होगा, जिसे वो स्पिन के दौरान प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज में उपलब्ध इनाम (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज में उपलब्ध इनाम (Image via Garena)
  • AC80 – Cannibal Crush
  • M1014 – Winterlands
  • SCAR – Mystic Seeker
  • Groza – Tagger’s Revolt
  • AK47 – Winterlands
  • MP40 – Carnival Carnage

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज में उपलब्ध इनाम (Image via Garena)
बोनस प्राइज में उपलब्ध इनाम (Image via Garena)
  • Bassline’s End Scythe
  • Flameborn Scythe
  • Katana – Deadly Fluid
  • Katana – Swordsman Legends
  • Soundwave Thrasher
  • Futurnetic Slicer

रिवार्ड्स सिलेक्ट करने के बाद में प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। प्राइज पूल से नीचे मौजदू इनाम भी मिल सकते हैं:

  • लूनर न्यू ईयर वेपन रॉयल
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2023)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2023)
  • दो इनाम पहले से सिलेक्ट
डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम को प्राप्त करें (Image via Garena)
डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम को प्राप्त करें (Image via Garena)

रिवार्ड्स मिलने के बाद में वो दोबारा से प्राप्त नहीं होगा। हालांकि, हर स्पिन पर डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेंगी। नीचे खिलाड़ियों को सीरीज दी गई है जिसके आधार पर डायमंड्स की कीमत बढ़ेगी:

  • पहली स्पिन पर 9 डायमंड्स
  • दूसरी स्पिन पर 19 डायमंड्स
  • तीसरी स्पिन पर 49 डायमंड्स
  • चौथी स्पिन पर 99 डायमंड्स
  • पांचवी स्पिन पर 199 डायमंड्स
  • छटवी स्पिन पर 499 डायमंड्स
डायमंड्स के आधार पर स्पिन (Image via Garena)
डायमंड्स के आधार पर स्पिन (Image via Garena)

ये सभी स्पिन करने पर खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स खर्च करना होगा।


Free Fire Max में Moco स्टोर से स्पिन कैसे करें?

youtube-cover

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को बूट करें। उसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड लक रॉयल वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 2: प्लेयर्स मेन्यू में Moco स्टोर वाली बटन पर टच करें। ग्रैंड प्राइज में AC80 Cannibal Crsuh को देख सकते हैं।

स्टेप 3: प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज दोनों साइड से एक-एक इनाम का चयन करना होगा, जिन्हें वो कलेक्ट करना चाहते हैं। ये स्टेप खिलाड़ियों को समझदारी के साथ करनी होगी। क्योंकि, एक बार चयन करने के बाद में एडिट नहीं होगा।

स्टेप 4: कन्फर्म होने के बाद में स्पिन करके डायमंड्स खर्च करें और प्राइज पूल से आइटम को कलेक्ट करें।

स्टेप 5: हर स्पिन के बाद में डायमंड्स में वृद्धि देखने को मिलेगी जैसे की पहले ही ऊपर बताया हुआ है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications