Games Kharido : Garena Free Fire Max दुनिया का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। गरेना ने फ्री फायर को 2017 में लॉन्च किया था और भारतीय सरकार ने फरवरी 2021 में इस बैटल रॉयल गेम को बैन किया था। हालांकि, ढाई साल पहले गरेना ने मैक्स वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। इस वजह से सभी भारतीय प्लेयर्स Free Fire Max पर शिफ्ट हुए थे।
हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम के अंदर महंगे और कॉस्मेटिक इनाम उपलब्ध है, जिन्हें खरीदने के लिए अपने जेब से डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। प्लेयर्स डायमंड्स को खरीदना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम सबसे फायदेमंद तरीका बताने वाले हैं।
Free Fire Max में 'Games Kharido' से डायमंड्स और 100% बोनस मुफ्त में कैसे खरीदें?
Games Kharido
Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और इस करेंसी से प्लेयर्स स्टोर सेक्शन से किसी भी रिवार्ड्स को खरीद सकते हैं। क्योंकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए इंटरनेट पर अनेक विकल्प मौजदू है।
Games Kharido दुनिया की सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स सबसे ज्यादा इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। गेमर्स Games Kharido का उपयोग करके डायमंड्स और मुफ्त में 100% बोनस प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए नीचे लिंक दी गई है :
लिंक : (https://www.gameskhraido.in/)
स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक को क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें। उसके बाद में स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: पेज को स्क्रॉल करके पसंदीदा टॉप-अप विकल्प का चयन करें। उस विकल्प में प्लेयर्स को डायमंड्स का टॉप-अप और उसमें मिलने वाला मुफ्त बोनस दिख जाएगा। नीचे पुरे विकल्प दिख जाएंगे:
- 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600
स्टेप 4: पेमेंट करने के लिए भारतीय तरीके का चयन करें। टॉप-अप के साथ बोनस अकाउंट में जुड़ जाएगा।