Diamonds : Garena Free Fire Max में डायमंड्स का यूज करके कीमती चीजों को खरीद सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इसका इस्तेमाल करके गन स्किन, कस्टम, इमोट्स, पेट्स, कैरेक्टर्स और बंडल खरीद सकते हैं।
हालांकि, डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं। डायमंड्स खरीदने की इच्छा रखने वाले प्लेयर्स जेब से पैसे खर्च कर सकते हैं। अनेक गेमर्स डायमंड्स को खरीदने के फायदेमंद तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?, चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?
Free Fire Max में मेंबरशीप का विकल्प काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है। इसमें दो विकल्प मौजदू है। साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप आदि। गेमर्स अपनी पसंद से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। नीचे दोनों के फीचर्स उपलब्ध है:
साप्ताहिक मेंबरशीप
- डायरेक्ट डायमंड रिवार्ड्स : 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत मिलते हैं 350 में से 50 हर दिन मिलेंगे).
- 530 डायमंड्स के अन्य रिवार्ड्स : साप्ताहिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, सेकंड चांस, 2x डायमंड रॉयल वाउचर, और 1x वेपन रॉयल वाउचर।
Monthly Membership
- डायरेक्ट डायमंड रिवार्ड्स : 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत मिलते हैं 2100 में से 70 हर दिन मिलेंगे).
- 3400 डायमंड्स के अन्य रिवार्ड्स : मासिक मेंबर आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, 5x सेकंड चांस, वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (30-दिन के लिए ट्रायल गन स्किन), 7x डायमंड रॉयल वाउचर, और 7x वेपन रॉयल वाउचर।
सुपर VIP पर्क्स
- डायरेक्ट डायमंड रिवार्ड्स : 450 डायमंड्स में से 15 हर दिन मिलेंगे।
- 1800 डायमंड्स के अन्य रिवार्ड्स : सुपर VIP आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, और 30x Evo Gun टोकन पैक (1 हर दिन)
अगर दोनों मेंबरशीप की कीमत की बात करें। साप्ताहिक को 159 डायमंड्स में और मासिक को 799 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीद सकते हैं?
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम बूट करना होगा। स्क्रीन पर मेंबरशीप वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 2: गेमर्स को मेंबरशीप में साप्ताहिक और मासिक का चयन करना होगा।
स्टेप 3: चयन करने के बाद में कीमत के अनुसार पेमेंट करें। पेमेंट होने के तुरंत बाद मेंबरशीप सक्रिय हो जाएगी। फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।