Free Fire MAX की इन-गेम करंसी डायमंड्स हैं। डायमंड्स का उपयोग करके आप ढेरों शानदार चीज़ें खरीद सकते हैं। डायमंड्स की कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन कुछ तरीकों से कम कीमत में हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में मेंबरशिप लेकर कम कीमत में डायमंड्स पाए जा सकते हैं
Garena में मेंबरशिप लेकर आप डायमंड्स कम कीमत में पा सकते हैं। दो मेंबरशिप के विकल्प हैं:
साप्ताहिक मेंबरशिप
- कीमत: 159 रूपये।
- डायमंड्स: 100 डायमंड्स तुरंत मिल जाएंगे वहीं 350 डेली चेक-इन से मिलेंगे।
- अन्य जनम: 8x यूनिवर्सल EP बैज, डिस्काउंट के मामले में फायदा और 1x सेकंड चांस
मासिक मेंबरशिप
- कीमत: 799 रूपये
- डायमंड्स: 500 डायमंड्स तुरंत और 2100 डायमंड्स डेली चेक इन पर
- अन्य इनाम: 60x यूनिवर्सल EP बैज, डिस्काउंट में फायदा, वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स और 5x सेकंड चांस
दोनों ही काफी अच्छे विकल्प हैं और आप किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं। इसमें कम कीमत में डायमंड्स चाहिए तो यह अच्छे विकल्प जरूर रहेंगे, बस आपको रोज़ लॉगिन करके डायमंड्स को कलेक्ट करना पड़ेगा।
Free Fire MAX में मेंबरशिप खरीदने का तरीका
स्टेप 1: आपको गेम खोलने के बाद डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: आपको मेंबरशिप का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको नीचे पर्चेस का बटन मिलेगा और ट्रांसेक्शन करने के बाद मेंबरशिप एक्टिव हो जाएगी।
Free Fire MAX में कम कीमत में डायमंड्स पाने के अन्य तरीका
Free Fire MAX में स्पेशल एयरड्राप आते हैं। इसमें आपको आकर्षक ऑफर मिलते हैं और कई बार डायमंड्स कम कीमत पर उपलब्ध रहते हैं।