Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर गेम के भीतर OB32 अपडेट रन कर रहा है। हालांकि, डेवेल्पर्स ने OB33 अपडेट का एडवांस सर्वर रिलीज कर दिया है। कुछ ही दिन के अंदर इन-गेम OB33 अपडेट पेश होने वाला है। इस अपडेट के अंदर कॉस्मेटिक और अद्भुद चीज़ें मौजूद है। गेमर्स इन आइटम को परचेस करने के लिए तरसते रहते हैं। इन इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स कैसे खरीदें जाते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स कैसे खरीदें जाते हैं?
गरेना फ्री फायर की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। गेमर्स हिरे का इस्तेमाल करके स्टोर सेक्शन में मौजूद लिजेंड्री इनाम को परचेस कर सकते हैं। इसके आलावा हिरे खरीदने के लिए इंटरनेट पर खिलाड़ियों के लिए अनेक विकल्प मौजूद है। जैसे Games Kharido, Codashop, SEAGM और इन-गेम टॉप-अप सेंटर आदि। इन
हालांकि, गेमर्स को गरेना फ्री फायर गेम के अंदर ही डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए विकल्प प्रदान करता है। खिलाड़ियों के लिए इन-गेम टॉप-अप सेंटर में अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प प्रदान होते हैं। प्लेयर्स भारतीय तरीके से हिरे को खरीद सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Garena Free Fire चालू करना पड़ेगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद लेफ्ट साइड टॉप पर डायमंड के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे। अपनी पसंद से किसी भी एक टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 3: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें। पेमेंट होने के कुछ ही समय के पश्चात हिरे फ्री फायर के खाते में ट्रांसफर मिल जाएंगे।