DIAMONDS : Free Fire Max प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कोस्मेटि और एक्सपेंसिव फीचर्स मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, इमोट्स, बंडल, ऑउटफिट और पास आदि।
इन सभी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। गेमर्स डायमंड्स को मुफ्त में नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इस करेंसी का टॉप-अप करने के लिए इंटरनेट पर अनेक विकल्प मिल जाते हैं, लेकिन इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स खरीदने पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स कैसे खरीदें?
Garena Free Fire Max बैटल रॉयल गेम को 111डॉट्स स्टूडियों ने डेवेलप किया था। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स के विकल्प मिल जाते हैं। इन-गेम स्टोर से आइटम को परचेस करना होता है तो खिलाड़ियों को गेम की प्रीमियम करेंसी का भुगतान करना पड़ता है।
इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के अनेक विकल्प मिल जाते हैं। गेमर्स ज्यादार आसान और भरोसेमंद तरीके का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमाल करके डायमंड्स को अकाउंट में जोड़ सकते हैं।
Free Fire Max में इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स किस तरह खरीद सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। प्रिफर विकल्प से गेम को लॉगिन करें।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में ऊपर की साइड डायमंड वाले बटन पर टच करें। डायमंड्स टॉप-अप का सेंटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे। जैसे : -
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: पसंदीदा टॉप-अप का चयन करें। कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करें। पेमेंट सफल होने के तुरंत बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है।