DIAMONDS : Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है जिसका उपयोग करके इन-गेम स्टोर, लक रॉयल, इवेंट और अन्य सेक्शन से किसी भी चीज को खरीद सकते हैं। हालांकि, इस करेंसी को मुफ्त में प्राप्त नहीं किया जा सकता है। खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करके अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है।
हालांकि, इन-गेम प्लेयर्स टॉप-अप सेंटर में जाकर आसानी से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करने की जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स कैसे खरीदें?
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके प्लेयर्स करेंसी को अकाउंट में जोड़ सकते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर भी प्लेयर्स को डायमंड्स खरीदने के विकल्प मिल जाते हैं। इन-गेम टॉप-अप सेंटर खिलाड़ियों के लिए सबसे आसान तरीका है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
अगर खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका नहीं पता है। यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। लेफ्ट साइड में खिलाड़ियों को टॉप-अप सेंटर का विकल्प मिल जाएगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को अनेक टॉप-अप सेंटर के विकल्प देखने को मिल जाएंगे।
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 3: गेमर्स अपनी पसंद से टॉप-अप विकल्प का चयन करें। कीमत के आधार पर गेमर्स डायरेक्ट अटैच बैक का इंटरफ़ेस देखने को मिल जाएगा।
स्टेप 4: गेमर्स बाय वाले बटन पर टच करें। पेमेंट सफल होने के बाद में खिलाड़ियों को पैसे कटने का मैसेज देखने को मिल जाएगा। उसके बाद में डायमंड्स को अकाउंट में जोड़ सकते हैं।