Free Fire MAX में अगर आपको कम कीमत में ज्यादा इनाम हासिल करने हैं तो एलीट पास खरीदना अच्छा विकल्प रहता है। कई लोगों को एलीट पास खरीदने के तरीके के बारे में पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के एलीट पास को खरीदने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में एलीट पास खरीदने का तरीका
आप 499 डायमंड्स में एलीट पास खरीद सकते हैं और एलीट बंडल 999 डायमंड्स में मिलता है। आप पास ख़रीदकर मिशन्स करते हुए इनाम हासिल कर सकते हैं। धीरे-धीरे आप बैज बढ़ाते हुए इनाम पा सकते हैं। आपको पहले डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा और फिर आप एलीट पास खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में पैसे डाल लेने है।
स्टेप 2: Free Fire को खोलना है और एकाउंट लॉगिन करना है।
स्टेप 3: आपको 'Diamond' के आइकन पर जाकर प्रोफाइल बैनर को चुनना है।
स्टेप 4: Top-Up सेक्शन में आपको कम से कम 499 डायमंड्स का टॉप-अप करना है।
स्टेप 5: आपको पेमेंट करनी है।
आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(आपको एलीट पास अपग्रेड करना है)
स्टेप 6: आपको "Fire Pass" के विकल्प पर जाना है। असल में यह लॉबी के अंदर मौजूद है।
स्टेप 7: आपको 'Upgrade' बटन पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने दो सेक्शन आ जाएंगे। आपको कोई एक पास चुनना है और फिर यह अपग्रेड हो जाएगा।
एलीट पास लेने के फायदे
एलीट पास लेने के फायदे:
- 10,000 डायमंड्स के इनाम कम कीमत में मिलेंगे।
- रोज़ की होल्ड लीमिट 100 तक बढ़ जाती है।
- आपको निकनेम और किल फीड में खास बैज मिलता है।
- आप एलीट चैलेंज अनलॉक कर सकते हैं और ज्यादा बैज हासिल कर सकते हैं।
(नोट: Free FIre में मुफ्त एलीट पास भी रहता है लेकिन उसमें अच्छे इनाम नहीं रहते हैं। इसमें भी इनाम रहते हैं।)