Free Fire MAX में इमोट पार्टी इवेंट से इमोट और रेयर रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फायदेमंद इवेंट्स को जोड़ा जाता है। हाल ही में डेवलपर्स ने Emote Party इवेंट को शामिल किया है। इस इवेंट के ग्रैंड प्राइज में खिलाड़ियों को महंगे रिवॉर्ड्स देखने को मिल जाते हैं। इन सभी आइटमों को पाने के लिए अपने जेब से डायमंड्स खर्च करने होंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम इमोट और रेयर रिवॉर्ड्स को खरीदने की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में इमोट पार्टी इवेंट से इमोट और रेयर रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर Emote Party इवेंट को 9 अगस्त 2023 को पेश किया था, जबकि वो इवेंट 22 अगस्त 2023 तक चलने वाला है। इस इवेंट में खिलाड़ियों को दो प्रकार के स्पिन के विकल्प मिलने वाले हैं, जिसमें साधारण स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स और सुपर स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स होंगी।

सभी प्लेयर्स इमोट और रेयर रिवॉर्ड्स को खरीदना चाहते हैं, तो वो इमोट पार्टी इवेंट में जाकर डायमंड्स खर्च करके आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रैंड प्राइज में मौजूद इमोट्स (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज में मौजूद इमोट्स (Image via Garena)

Emote Party के ग्रैंड प्राइज में मौजूद इनाम की लिस्ट पर एक नजर:

ग्रैंड प्राइज

  • The Chromatic Finish
  • The Collapse
  • Yes I Do
  • Mythos Four
  • Pirate's Flag
नॉर्मल प्राइज में मौजूद इमोट्स (Image via Garena)
नॉर्मल प्राइज में मौजूद इमोट्स (Image via Garena)

नॉर्मल प्राइज

  • Arm Wave
  • Baby Shark
  • Shuffling
  • Energetic
  • Come and Dance
  • Threaten
  • Moon Flip
  • Wiggle Walk
  • Shake It Up
  • Dance Party
  • Dangerous Game
  • Death Glare
  • The Swan
  • The Victor
  • Fancy Hands
  • Shimmy
  • Challenge On!
  • Bhangra
  • Number 1
  • 2x Cube फ्रेगमेंट
  • 2x Underground Howl (M1014) वेपन लूट क्रेट
  • 2x Winterlands (AK) वेपन लूट क्रेट
  • 2x New Year (MP40) वेपन लूट क्रेट
  • 2x Blood Moon (SCAR) वेपन लूट क्रेट
  • 2x Water Balloon (AK) वेपन लूट क्रेट

Free Fire MAX में Emote Party इवेंट से इमोट और रेयर रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को खोलना होगा। बायीं ओर डायमंड वाले बटन पर टच करके इवेंट्स को खोलें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर सभी इवेंट्स की लिस्ट दिख जाएगी। खिलाड़ियों को Emote Party इवेंट पर टच करना होगा।

स्टेप 3: इवेंट का पेज खुल जाएगा। खिलाड़ियों को नॉर्मल और सुपर स्पिन के विकल्प दिख रहे होंगे। दोनों में से किसी भी विकल्प का चयन करके प्राइज पूल से इनाम को हासिल करें।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now