Free Fire MAX में सीजन 13 का Booyah Pass कैसे खरीद सकते हैं?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नया Booyah Pass रिलीज कर दिया गया है। इसे आए 6 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी कई लोगों ने इसे नहीं खरीदा है। इसी बीच कुछ लोग इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप गेम में आए सीजन 13 के Booyah Pass को कैसे खरीद सकते हैं।


Free Fire MAX में सीजन 13 का Booyah Pass कैसे खरीद सकते हैं?

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा (Image via Garena)
आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा (Image via Garena)

Booyah Pass खरीदने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। आपके पास पर्याप्त डायमंड्स होने चाहिए। इसके बाद आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: बैटल रॉयल गेम को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
  • स्टेप 2: “Booyah Pass” के विकल्प को ढूंढें और उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: आपके सामने सीजन 13 का Booyah Pass नज़र आएगा और “Upgrade” के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: आपके सामने दो तरह के पास आएंगे और आपको अपने हिसाब से किसी एक पास को चुनना होगा।
  • स्टेप 5: डायमंड्स द्वारा पेमेंट करें और पास आपके अकाउंट के साथ जुड़ आएगा।

आपको पास खरीदने के बाद लगातार मिशन्स करने होंगे और इससे रैंक बढ़ेगी। हर एक पड़ाव पर खास इनाम रहेगा और आपको इसी तरह से धीरे-धीरे मिशन करते हुए मुख्य नाम के करीब जाना होगा।

Booyah Pass खरीदने के लिए कितने डायमंड्स चाहिए?

डेवलपर्स द्वारा Free Fire MAX में पास की कीमत निर्धारित की गई है। दो तरह के पास देखने को मिलते हैं। प्रीमियम पास की कीमत यहां पर 499 डायमंड्स हैं और आप प्रीमियम प्लस पास को 999 डायमंड्स खरीद सकते हैं। दोनों पास में इनाम एक जैसे हैं लेकिन प्रीमियम प्लस कुछ चीज़ों के मामले में ज्यादा ऊपर है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now