Garena Free Fire Max के डेवेलपर ने गेम के अंदर नया टॉप-अप इवेंट पेश किया है। गेमर्स इस टॉप-अप इवेंट से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते है। गेमर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से हिरे खरीद सकते हैं। इसमें रिवॉर्ड, स्किन, बंडल्स और इमोट्स आदि।
इस समय गेम के अंदर BTS टॉप-अप इवेंट शामिल किया था। इसमें से ग्लू वॉल स्किन को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद ही डेवेलपर ने Jaws Bandana इवेंट शामिल किया है। गेम की प्रीमियम करेंसि डायमंड्स को टॉप-अप इवेंट से प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इसलिए इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में Jaw Bandana टॉप-अप इवेंट से मुफ्त रिवॉर्ड कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Garena Free Fire Max में Jaw Bandana टॉप-अप इवेंट से मुफ्त रिवॉर्ड कैसे खरीदें?
Garena Free Fire Max के डेवेलपर ने वर्तमान में Jaw Bandana टॉप-अप इवेंट को 08 अप्रैल 2022 को शामिल किया था। ये इवेंट गेम के भीतर 16 अप्रैल 2022 तक चलने वाला है। प्लेयर्स इस इवेंट से आसानी से रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
- Sauce Swagger Skyboard: टॉप-अप 100 डायमंड्स
- Jaws Bandana: टॉप-अप 500 डायमंड्स
गरेना फ्री फायर मैक्स में Jaws Bandana टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में रिवॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों को नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स चालू करके स्क्रीन पर टॉप पर उपलब्ध डायमंड बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर इन-गेम टॉप-अप सेंटर खुल जाएगा।
स्टेप 3: गेमर्स 80 भारतीय रुपये में 100 डायमंड्स और 400 भारतीय रुपये में 520 डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
डायमंड्स का टॉप- अप करने के पश्चात गेमर्स Jaws Bandana टॉप-अप इवेंट सेक्शन में जाकर आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं। ये इनाम मुफ्त में अनलॉक हो जाएंगें। उसके बाद डायमंड्स की मदद से अन्य आइटम अनलॉक कर सकते हैं।