Free Fire MAX में M1014 x M60 इवेंट से लिजेंड्री गन स्किन्स को किस तरह खरीद सकते हैं? 

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गरेना के डेवलपर्स लगातार लक रॉयल को बदलते रहते हैं। पिछले कई महीनों से इन-गेम लक रॉयल में अनेक रिंग-थीम पर आधारित इवेंट को जोड़ा गया था। हाल ही में डेवलपर्स ने लक रॉयल में M1014 x M60 रिंग इवेंट को जोड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों को लिजेंड्री गन स्किन मिलने वाली है।

इस लक रॉयल में स्पिन के दौरान खिलाड़ियों को रिवॉर्ड्स के साथ में यूनिवर्सल रिंग टोकन्स भी मिलने वाले हैं। इन टोकन्स का उपयोग एक्सचेंज सेक्शन में कर सकते हैं, जिसमें गन स्किन्स, नेम चेंज कार्ड और अन्य इनाम मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम लक रॉयल की पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में M1014 x M60 इवेंट से लिजेंड्री गन स्किन्स को किस तरह खरीद सकते हैं?

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर 4 अगस्त 2023 को न्यू M1014 x M60 रिंग इवेंट को जोड़ा गया था। जबकि यह इवेंट 7 अगस्त 2023 तक चलने वाला है। गेमर्स डायमंड्स खर्च करके रिवॉर्ड्स और यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को प्राप्त कर सकते हैं। इन टोकन्स का इस्तेमाल एक्सचेंज स्टोर में कर सकते हैं।

आपको बता दें, लक रॉयल में स्पिन करने पर डायमंड्स खर्च करने होंगे। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है।


Free Fire MAX में M1014 x M60 रिंग के रिवॉर्ड्स पर एक नजर

M1014 x M60 रिंग के रिवार्ड्स पर एक नजर (Image via Garena)
M1014 x M60 रिंग के रिवार्ड्स पर एक नजर (Image via Garena)

गेमर्स डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से नीचे मौजूद रिवॉर्ड्स को प्राप्त करेंगे:

  • M60 – Azure Stormbringer
  • M60 – Frost Sabertooth
  • M1014 – Apocalyptic Red
  • M1014 – Apocalyptic Gold
  • यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स

गेमर्स यूनिवर्सल रिंग टोकन्स मिलने के बाद में एक्सचेंज स्टोर में जाकर आइटम को क्लेम कर सकते हैं। यहां पर टोकन्स के आधार पर आइटम की जानकारी दी गई है:

  • M60 Azure Stormbringer – 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M1014 Apocalyptic रेड – 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M1014 Apocalyptic गोल्ड – 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M60 Frost Sabertooth – 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M60 Volcanic Whirlwind – 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M1014 Apocalyptic ग्रीन – 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M60 Shadow Earthshaker – 175 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • M1014 Apocalyptic डार्क – 175 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड – 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड (1 मैच) – 15 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • क्यूब फ्रेगमेंट – 5 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Enflamed Terror (MAC10 + Kingfisher) वेपन लूट क्रेट – 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Shadow Rogue (MAG-7 + Kingfisher) वेपन लूट क्रेट – 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Frenzy Bunny (Charge Buster + Mini Uzi) वेपन लूट क्रेट – 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Time Travellers वेपन लूट क्रेट – 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स

Free Fire MAX में लक रॉयल से लिजेंड्री गन स्किन को कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को चालू करें। लक रॉयल में जाकर M1014 x M60 टैब का चयन करें।

स्टेप 2: इवेंट का पेज खुल जाएगा। 20 डायमंड्स में एक स्पिन और 200 डायमंड्स में 10+1 स्पिन कर सकते हैं।

स्टेप 3: स्पिन करके लिजेंड्री गन स्किन और यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को प्राप्त कर सकते हैं।

एक्सचेंज स्टोर गन स्किन (Image via Garena)
एक्सचेंज स्टोर गन स्किन (Image via Garena)

स्टेप 4: उसके बाद गेमर्स एक्सचेंज टैब में जाकर यूनिवर्सल रिंग टोकन्स का इस्तेमाल करके गन स्किन्स को रिडीम कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications