Free Fire MAX में नेम चेंज कार्ड का उपयोग करके आप नाम बदल सकते हैं। इसे डायमंड्स खर्च करके खरीदना होता है। कई लोगों को तरीका नहीं पता होता है और इसी वजह से वो जोखिम नहीं उठाना चाहते। इस आर्टिकल में हम नेम चेंज कार्ड पाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में नेम चेंज कार्ड किस तरह खरीदें?
Free Fire MAX में रिडीम सेक्शन में जाएं और आप यहां से नेम चेंज कार्ड खरीद सकते हैं। प्लेयर्स के पास 390 डायमंड्स में इसे हासिल करने का मौका रहेगा। अगर आपके आपस 200 गिल्ड टोकन्स हैं, तो उन्हें भी एक्सचेंज करके आप 39 डायमंड्स में चीज़ें पा सकते हैं। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और फिर “Store” सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: इन-गेम स्टोर में जाने के बाद आपको “Redeem” सेक्शन में जाना है और “Redeem” टैब को ही चुनना है।
स्टेप 3: “Name Change Card” को चुनें और “Exchange” बटन पर क्लिक करें।
आपको अगर आपके पास गिल्ड में पर्याप्त टोकन्स नहीं है, तो फिर दिक्कतें आ सकती है।
स्टेप 4: आपको अंत में पेमेंट करके नेम चेंज कार्ड को खरीद लेना चाहिए।
Free Fire MAX में नेम चेंज कार्ड को इस्तेमाल कैसे करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके नाम बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और इन-गेम प्रोफाइल में जाएं।
स्टेप 2: आपको अपना अपने नाम के पास मौजूद आइकॉन पर क्लिक करना है। एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स में नाम को पेस्ट या एड करना है।
स्टेप 4: नाम डालने के बाद पेमेंट करनी है। आप नेम चेंज कार्ड को यहां पर रिडीम कर सकते हैं और नाम तुरंत ही बदल जाएगा।
390 डायमंड्स देकर भी आप काम पूरा कर सकते हैं।