Free Fire Max में न्यू Scorpio Grasp कैसे खरीदें?

Scorpio Grasp (Image via Garena)
Scorpio Grasp (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर लक रॉयल में Moco स्टोर लेटेस्ट एडिशन है। गेमर्स बोनस प्राइज में जाकर प्रभावशाली Fist को कलेक्शन का हिस्सा बना सकते हैं। गेमर्स डायमंड्स को खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

डेवेलपर ने लक रॉयल को फेडेड व्हील की तरह डिजाइन किया गया है। गेमर्स एक बार आइटम को प्राप्त कर लेते हैं तो वो आइटम दोबारा रिपीट नहीं होगा। मोको स्टोर में जाकर स्पिन के दौरान आइटम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Scorpio Grasp कैसे खरीदें?, पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Scorpio Grasp कैसे खरीदें?

youtube-cover

Free Fire Max में न्यू Moco स्टोर खिलाड़ियों को Scorpio Fist प्रदान कर रहा है। ये इवेंट 12 मई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 18 मई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। ये ग्रैंड प्राइज खिलाड़ियों को कुल सिक्स आइटम ऑफर कर रहा है। नीचे आइटम की लिस्ट दी गई है:

  • Scorpio Grasp
  • Hailstone Fist
  • M79 – Hipster Bunny
  • M14 – Egg Hunter
  • The Baghatur Bundle
  • The Batyr Bundle

बोनस प्राइज

  • The Viking
  • Chips Case
  • Pumpkin’s Keep
  • Star General’s Backpack
  • Strapped Sub
  • Pan – Haunting Night
स्पिन करके आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)
स्पिन करके आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)

एक बार आइटम सिलेक्ट हो जाते हैं। उसके बाद में डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से आइटम प्राप्त कर सकते हैं:

  • वेपन रॉयल वाउचर (जून 30, 2023)
  • 2x क्यूब फ्रेगमेंट
  • M4A1 – Pink Laminate वेपन लूट क्रेट
  • 3x Pet फ़ूड
  • दो पिछले आइटम

स्पिन करने के बाद में आइटम रिपीट नहीं होगा। मोको स्टोर में स्पिन करने की कीमत बढ़ते ही जाएगी। नीचे कीमत की जानकारी दी गई है:

  • 1st स्पिन – 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन – 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन – 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन – 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन – 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन – 499 डायमंड्स

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करें। लॉबी में लक रॉयल बटन पर टच करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को मेन्यू में Scorpio Fist Moco स्टोर पर टच करना होगा। उसके बाद में ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज के टैब्स दिख जाएंगे।

स्टेप 3: इनाम का चयन करके कन्फर्म बटन पर टच करें।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके ग्रैंड प्राइज से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications