New Update : Free Fire Max में हर नए पेच अपडेट के बाद इन-गेम न्यू कंटेंट देखने को मिलता है। जैसे इवेंट, रिवॉर्ड्स, बदलाव और अन्य चीजें आदि। इस वजह से OB36 अपडेट के फीचर्स से हर गेमर्स प्रभावित हुआ है। गरेना के डेवेलपर ने इन-गेम 21 सितंबर 2022 को OB36 अपडेट को रोल-आउट किया था। इस वजह से गेमर्स टाइम-लिमिटेड इवेंट से फ्री में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
इन इवेंट से गेमर्स को Ottero पेट, Alok कैरेक्टर और अन्य इनाम मिलने वाले हैं। इसके अलावा सिमित समय के लिए AN94 स्किन, कस्टम रूम कार्ड, वाउचर्स और अन्य इनाम आदि।
Free Fire Max में Ottero पेट, AN94 Carrot IMP- हेड (14 दिन) और अन्य इनाम कैसे खरीदें?
Free Fire Max में लेटेस्ट वर्जन हालिया में 21 सितंबर 2022 को पेश किया था। इस अपडेट का नाम OB36 है और इस अपडेट के साथ अन्य इवेंट भी प्रदान किये हैं जो 16 नवंबर तक चलने वाले हैं। गेमर्स क्लैश स्क्वाड रैंक मोड और बैटल रॉयल रैंक मोड में गेम खेलकर भी आइटम को जीत सकते हैं।
इसके अलावा गेमर्स अगर फ्रेंड्स को रेफर और इन्वाइट करते हैं तो EXP मिलती है और लेवल बढ़ती है। गेमर्स को कुछ इस तरह से इनाम मिल सकते हैं :
इन्वाइट करने पर रिवॉर्ड्स
- दो डायमंड्स रॉयल वाउचर : ऑब्टेन EXP लेवल 5
- दो वेपन रॉयल वाउचर : ऑब्टेन EXP लेवल 7
- इनफाइनाइट कस्टम रूम कार्ड (6 घंटे के लिए मौजूद): ऑब्टेन EXP लेवल 9
- AN94 - कार्रोट Imp-हेड (14 दिन): ऑब्टेन EXP लेवल 14
इन्वाइट करने पर आइटम
- 100% EXP कार्ड (डबल EXP): ऑब्टेन at EXP लेवल 5
- Alok (30दिन): ऑब्टेन EXP लेवल 7
- प्राइम सस्पेक्ट (टॉप) (30 days): ऑब्टेन EXP लेवल 9
- Ottero: ऑब्टेन EXP लेवल 14
Free Fire Max में फ्रेंड को इन्वाइट कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में इन्वाइट और रेफर करने के लिए यहां पर स्टेप्स दी गई है:
- स्टेप 1: Free Fire Max गेम को लॉगिन करें।
- स्टेप 2: उसके बाद में राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करें। न्यू टैब बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: न्यूज टैब के अंदर Refer a Friend Now पर टच करें और Go-To बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: इवेंट का पेज खुल जाएगा। आईडी डालकर इन्वाइट सेंड करें।
उसके बाद में यूजर्स को आइटम मिल जाएंगे।