Free Fire Max में फेडेड व्हील से Spaceship Dominator एनीमेशन और Ultra Spaceship कैसे खरीदें?

Spaceship Dominator इन गेम (Image Credit : Garena)
Spaceship Dominator इन गेम (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में कॉस्मेटिक आइटम गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रत्येक गेमर्स इन आइटम को खरीदने के लिए तरसते रहते हैं। प्रतिदिन डेवेलपर गेम के अंदर इवेंट प्रदान करते रहते हैं, और कॉस्मेटिक और महंगे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

गरेना ने फिलहाल में Spaceship Dominator एनीमेशन और Ultra Spaceship को भारतीय प्लेयर्स के लिए शामिल किया है। ये डेवेलपर ने 2 अगस्त को Feded Wheel में शामिल किया है। प्लेयर्स के पास 8 अगस्त 2022 तक का समय है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में फेडेड व्हील से Spaceship Dominator एनीमेशन और Ultra Spaceship कैसे खरीदें, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में फेडेड व्हील से Spaceship Dominator एनीमेशन और Ultra Spaceship कैसे खरीदें?

youtube-cover

Free Fire Max में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम को प्राप्त करने के लिए Faded Wheel और Luck Royales के दो सेक्शन है। प्लेयर्स इन दोनों से स्पिन के दौरान इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

इसके आलावा प्राइज पूल की बात करें तो ढेर सरे कॉस्मेटिक और एक्सक्लूसिव इनाम मौजूद है। लेकिन, खिलाड़ियों को दो इनाम रिमूव करना होगा। उसके बाद में स्पिन करके लक रॉयल से आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

लक रॉयल में मौजदू इनाम:

लक रॉयल से इनाम (Image Credit : Garena)
लक रॉयल से इनाम (Image Credit : Garena)
  • Spaceship Dominator एनीमेशन
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • टाइटेनियम वेपन लूट क्रेट
  • मैग्मा बोल्टेर
  • स्टर्लिंग Conqueror (रेड) टोकन बॉक्स
  • अल्ट्रा Spaceship
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख– 31 अगस्त 2022)
  • Imp-Heads वेपन लूट क्रेट
  • Night Scouter लूट बॉक्स
  • Sterling Star (M1887)

प्रत्येक स्पिन के बाद डायमंड्स की संख्या बढ़ते हुए देखने को मिलेगी। यहां पर जानकारी दी गई है:

  • 1st स्पिन करने पर 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन करने पर 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन करने पर 39 डायमंड्स
  • 4th स्पिन करने पर 69 डायमंड्स
  • 5th स्पिन करने पर 99 डायमंड्स
  • 6th स्पिन करने पर 149 डायमंड्स
  • 7th स्पिन करने पर 199 डायमंड्स
  • 8th स्पिन करने पर 499 डायमंड्स

इस Faded Wheel में जाकर स्पिन किस तरह कर सकते हैं। यहां पर दी गई जानकारी को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें।

  1. फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करें। उसके बाद में लेफ्ट साइड लक रॉयल बटन पर टच करके अंदर जाए।
  2. लेफ्ट साइड में Faded Wheel बटन पर टच करें।
  3. दो इनाम को रिमूव करें। 9 डायमंड्स पर टच करके स्पिन की शुरुआत करें।
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications