Free Fire MAX में Berserk Reptilia इनक्यूबेटर द्वारा कम कीमत में चीज़ें कैसे खरीदें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर अभी एक इनक्यूबेटर आया है। इसमें ढेरों शानदार इनाम है। यहां से आप बढ़िया पोशाकें, गन स्किन्स और अन्य चीज़ें हासिल कर सकते हैं। इसी वजह से आपको यह इवेंट जरूर पसंद आएगा।


Free Fire MAX में इनक्यूबेटर के अंदर ढेरों शानदार ऑफर्स आए हैं

Free Fire MAX में लगातार इनक्यूबेटर आते हैं और इसमें कई चीज़ों की कम हो जाती है। यह इवेंट सिर्फ आज 7 सितंबर 2022 के लिए है और इसमें ढेरों शानदार चीज़ें पाने का मौका रहेगा। पहले स्पिन में 20 डायमंड्स की जरूरत होगी वहीं 5 स्पिन के पैक की कीमत 90 डायमंड्स है। आपको यह आयटम्स मिलेंगे:

इसमें ढेरों शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)
इसमें ढेरों शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)
  • Blueprint: Berserk Reptilia
  • Evolution Stone
  • Deep Sea Warriors बैज
  • Loose Cannon वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • 100x मेमोरी फ्रैग्मेंट (Nairi)
  • M4A1 Wild Carnival वेपन लूट क्रेट
  • पेट फ़ूड
  • Game Streamer वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Pants क्रेट
  • Bonfire
  • FAMAS Metallic वेपन लूट क्रेट

बंडल्स सीधा प्लेयर्स को नहीं मिलेंगे बल्कि आपको Blueprint और Evolution Stone से इन्हें एक्सचेंज कनरा होगा। इसमें आपको बंडल्स के तौर पर यह विकल्प मिल रहे हैं:

  • Infernal Carnizard बंडल्स
  • Jungle Carnizard बंडल्स
  • Stellar Carnizard बंडल्स
  • Guerilla Carnizard बंडल्स

Free Fire MAX में स्पिन और इनाम हासिल करने के तरीके

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX अकाउंट से लॉगिन करना है और फिर Luck Royale में जाना होगा।

आपको Incubator में जाना होगा (Image via Garena)
आपको Incubator में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको Berserk Reptilia इनक्यूबेटर को चुनना होगा और फिर आपको कम कीमत में स्पिंस मिल जाएंगे।

स्टेप 3: आप यहां डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं, जबतक आपको पसंदीदा चीज़ें नहीं मिलती।

आपको ढेरों बढ़िया बंडल्स मिलेंगे (Image via Garena)
आपको ढेरों बढ़िया बंडल्स मिलेंगे (Image via Garena)

स्टेप 4: अगर आपके पास मैटेरियल्स जमा हो गए हैं तो फिर आप उन्हें एक्चेंज करके लक रॉयल सेक्शन से ही रिप्लेस करके बंडल्स पा सकते हैं। यह एक अच्छा विकल्प है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications