Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए Evo Vault इवेंट की एंट्री हुई है, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतरीन Evo Gun स्किन्स मिल रही है। खैर, इस आर्टिकल में हम Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।Free Fire MAX में Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त करें?Evo Vault इवेंट (Image via Garena)इस गेम के अंदर Evo Vault इवेंट की एंट्री 2 जनवरी 2024 को हुई थी और यह इवेंट लगभग एक महीने तक चलेगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों को आकर्षक Evo गन स्किन्स मिल रही हैं, जिसमें Woodpecker Majestic Prowler को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 10+1 स्पिंस की कीमत 200 डायमंड्स हैं।आपको बता दें कि स्पिन करने पर प्राइज पूल से रैंडम आयटम्स प्राप्त होंगे। यहां पर रिवॉर्ड्स की लिस्ट दी गई है:Woodpecker Majestic Prowler स्किनThompson Cindered Colossus स्किनM1014 Scorpio Shattered स्किनFAMAS Demonic Grin स्किनMajestic Prowler (Woodpecker) टोकन क्रेटCindered Colossus (Thompson) टोकन क्रेटScorpio Shatter (M1014) टोकन क्रेटDemonic Grin (FAMAS) टोकन क्रेटबॉनफायरपॉकेट मार्किटआर्मर क्रेटसीक्रेट क्लूलक रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024)गोल्ड रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024)इस लक रॉयल की गारंटी है कि खिलाड़ियों को 50 स्पिंस से पहले अनोखी Evo Gun स्किन प्राप्त हो जाएगी। इसमें कुल 1000 डायमंड्स खर्च हो सकते हैं।Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler गन स्किन कैसे पाएं? View this post on Instagram Instagram Postस्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।स्टेप 2: लॉबी में जाने के बाद बायीं ओर "Luck Royale" वाले बटन पर टच करना होगा।स्टेप 3: "Evo Vault" इवेंट को चुनने के बाद में स्पिंस का पेज खुल जाएगा।स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।