Free Fire MAX में Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए Evo Vault इवेंट की एंट्री हुई है, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतरीन Evo Gun स्किन्स मिल रही है। खैर, इस आर्टिकल में हम Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त करें?

Evo Vault इवेंट (Image via Garena)
Evo Vault इवेंट (Image via Garena)

इस गेम के अंदर Evo Vault इवेंट की एंट्री 2 जनवरी 2024 को हुई थी और यह इवेंट लगभग एक महीने तक चलेगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों को आकर्षक Evo गन स्किन्स मिल रही हैं, जिसमें Woodpecker Majestic Prowler को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 10+1 स्पिंस की कीमत 200 डायमंड्स हैं।

Ad

आपको बता दें कि स्पिन करने पर प्राइज पूल से रैंडम आयटम्स प्राप्त होंगे। यहां पर रिवॉर्ड्स की लिस्ट दी गई है:

  • Woodpecker Majestic Prowler स्किन
  • Thompson Cindered Colossus स्किन
  • M1014 Scorpio Shattered स्किन
  • FAMAS Demonic Grin स्किन
  • Majestic Prowler (Woodpecker) टोकन क्रेट
  • Cindered Colossus (Thompson) टोकन क्रेट
  • Scorpio Shatter (M1014) टोकन क्रेट
  • Demonic Grin (FAMAS) टोकन क्रेट
  • बॉनफायर
  • पॉकेट मार्किट
  • आर्मर क्रेट
  • सीक्रेट क्लू
  • लक रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024)
  • गोल्ड रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024)

इस लक रॉयल की गारंटी है कि खिलाड़ियों को 50 स्पिंस से पहले अनोखी Evo Gun स्किन प्राप्त हो जाएगी। इसमें कुल 1000 डायमंड्स खर्च हो सकते हैं।


Evo Vault इवेंट से Woodpecker Majestic Prowler गन स्किन कैसे पाएं?

Ad

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी में जाने के बाद बायीं ओर "Luck Royale" वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: "Evo Vault" इवेंट को चुनने के बाद में स्पिंस का पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications