Free Fire MAX में मुफ्त में नाम किस तरह बदलें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire में आईडी बनाते समय खिलाड़ी नाम रखते हैं और आप लगातार इस नाम को नहीं बदल सकते हैं। आपको नाम बदलने के लिए नेम चेंज कार्ड या डायमंड्स की जरूरत होती है। कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मुफ्त में नम बदल सकते हैं।

Ad

Free Fire MAX में मुफ्त में नाम किस तरह बदलें?

1) मुफ्त डायमंड्स

Google Opinion Rewards

youtube-cover
Ad

Google Opinion Rewards को Free Fire MAX के लिए मुफ्त में डायमंड्स पाने का सबसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है। इसके आपको कुछ आसान सर्वे करने हैं और इसके बदले आपको प्ले क्रेडिट्स मिलेंगे। आप इनकी मदद से डायमंड्स खरीद सकते हैं और फिर नाम आसानी से बदल सकते हैं।

Redeem codes

यह रही आधिकारिक रिडिम्प्शन वेबसाइट (Image via Garena)
यह रही आधिकारिक रिडिम्प्शन वेबसाइट (Image via Garena)

Free Fire MAX में रिडीम कोड्स मौजूद हैं और आप इन कोड्स को रिडीम करते हुए ढेरों इनाम पा सकते हैं। कई बार कोड्स में डायमंड्स भी रहते हैं क्योंकि Free Fire MAX के डेवलपर्स अपने प्लेयर्स को मुफ्त में डायमंड्स देना चाहते हैं। आप इन कोड्स को रिडीम करते हुए डायमंड्स पा सकते हैं और फिर नाम बदल सकते हैं।

Ad

2) मुफ्त नेम चेंज कार्ड (नए यूजर्स)

इनाम के रूप में उपलब्ध है (Image via Garena)
इनाम के रूप में उपलब्ध है (Image via Garena)

Newbie Deluxe Sign-In Gifts असल में उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने अभी गेम खेलना शुरू किया है। इसके अंदर एक मुफ्त नेम चेंज कार्ड भी मौजूद है। अगर आपने अभी गेम खेलना शुरू किया है तो फिर यह आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा।

Ad

किस तरह नाम बदलें?

आप कुछ आसान स्टेप्स से अपना नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX में ‘Profile’ के विकल्प पर जाना है।

स्टेप 2: इसमें नाम के पास मौजूद पेन्सिल के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर ‘Change Nickname’ डायलोड बॉक्स स्क्रीन पर आएगा।

यहां आपको नया नाम डालना है (Image via Garena)
यहां आपको नया नाम डालना है (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको अपना नाम डालना है और फिर पेमेंट करनी है।

390 डायमंड्स या नेम चेंज कार्ड से नाम बदला जा सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications