Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में विरोधियों को सटीकता से हानि पहुंचाने में सेंसिटिविटी का अहम किरदार होता है। सभी खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स डिवाइस के आधार पर रखना चाहिए। अगर वो यूट्यूब और इंटरनेट से सेटिंग्स को कॉपी करके इस्तेमाल करते हैं, तो प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिलेगा। इस वजह से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर सेंसिटिविटी सेटिंग्स को समझदारी के साथ बदलना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलने की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)
बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)

गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना बहुत आसान माना जाता है। हालांकि, नए खिलाड़ियों को सेटिंग्स बदलने की जानकारी मालूम नहीं होती है। इस वजह से उन्हें परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: आपको सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा।

स्टेप 3: "Basic" वाले बटन के नीचे "Sensitivity" सेटिंग्स में जाना होगा। फिर खिलाड़ी अपनी पसंद से सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कम ज्यादा कर सकते हैं।


Free Fire MAX में इस सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

खतरनाक डैमेज देने वाली सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)
खतरनाक डैमेज देने वाली सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)

सेंसिटिविटी सेटिंग को खिलाड़ी डिवाइस के आधार पर रख सकते हैं। इसमें 1% से लेकर 100% तक एडजस्ट करने का विकल्प मिलता है। अगर सही सेटिंग सेट करते हैं, तो अच्छे से गन के रिकॉइल को कंट्रोल कर सकते हैं। यहां पर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • जनरल : 90 से 100 प्रतिशत
  • रेड डॉट : 60 से 75 प्रतिशत
  • 2X स्कोप : 90 से 99 प्रतिशत
  • 4X स्कोप : 95 से 99 प्रतिशत
  • स्नाइपर स्कोप : 20-30 प्रतिशत
  • फ्री लुक : 50-75 प्रतिशत
App download animated image Get the free App now