Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार इवेंट्स प्रदान किए जाते हैं, जिसमें आसान मिशन्स को पूरे करने पर मुफ्त रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Elimination Challenge इवेंट से मुफ्त स्किन और वेपन लूट क्रेट कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में Elimination Challenge इवेंट से मुफ्त में स्किन और वेपन लूट क्रेट कैसे पाएं?
भारतीय सर्वर पर Elimination Challenge इवेंट को 21 फरवरी 2024 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 28 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों को साधारण मिशन्स पूरे करने पर मुफ्त रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं।
यहां पर इवेंट के मिशन्स और आयटम्स की जानकारी दी गई है:
- गेम के अंदर 30 एलिमिनेशन करके मुफ्त में 2 रैंडम लोडआउट लूट क्रेट प्रपात कर सकते हैं।
- गेम के अंदर 60 एलिमिनेशन करके मुफ्त में 2 Urban Ranger वेपन लूट क्रेट प्राप्त कर सकते हैं।
- गेम के अंदर 100 एलिमिनेशन करके मुफ्त में Sports Car - Buttercup Dusk स्किन और x5 गोल्ड रॉयल वाउचर्स कैसे हासिल कर सकते हैं।
अगर खिलाड़ियों को सभी रिवॉर्ड्स एक साथ में क्लेम करना है, तो गेम के अंदर 100 एलिमिनेशन करना होगा, फिर इवेंट में जाकर आयटम्स को क्लेम कर सकते हैं।
Elimination Challenge इवेंट से मुफ्त में आयटम कैसे प्राप्त करें?
गेम के अंदर से रिवॉर्ड्स को प्राप्त करना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन में बायीं ओर "Events" वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर "Activities" वाले टैब पर टच करना होगा, फिर "Elimination Challenge" इवेंट को चुनना होगा।
स्टेप 4: दायीं ओर "Claim" वाले बटन पर टच करके मुफ्त इमोट को प्राप्त कर सकते हैं।