Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को हजारों लोगों द्वारा खेला जाता है। इस गेम में कई बार खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दिक्कतों से पार पाने के लिए डेवलपर्स ने एक अलग वेबसाइट बनाई है। आप उस जगह पर जाकर अलग-अलग चीज़ों और दिक्कतों को लेकर सवाल पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में आ रही दिक्कतों के लिए कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करने के तरीके पर नज़र डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में कस्टमर केयर से दिक्कतों को लेकर कैसे संपर्क करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके कस्टमर केयर से बातचीत कर सकते हैं:
स्टेप 1: हेल्प सेंटर की आधिकारिक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको साइन इन बटन पर क्लिक करें और गेम अकाउंट से लॉगिन करें।
आपको लॉगिन करने के लिए यह विकल्प मिलेंगे:
- Google (Gmail)
- VK
- Apple ID
- Huawei ID
किसी एक तरह से गेम में जाएं।
स्टेप 4: अकाउंट खुल जाएगा और प्रोफाइल के विकल्प में जाएं। यहां पर "Submit a Request" टैब को चुनें।
स्टेप 5: आपको भारतीय सर्वर के हिसाब से Free Fire MAX को चुनना है।
स्टेप 6: एक फॉर्म खुलेगा और वहां अपनी सारी जानकारी डालें।
स्टेप 7: आपको दिक्कत का प्रकार चुनना होगा।
स्टेप 8: "Description Box" में अच्छे से चीज़ों को सम्भाना है और फिर प्रूफ के लिए स्क्रीनशॉट डालने हैं।
स्टेप 9: भरी गई जानकारी को दोबारा चेक करें और "Submit" बटन पर क्लिक करें।
आप "My Requests" में जाकर आसानी से अपनी रिक्वेस्ट पर आया अपडेट देख सकते हैं। कुछ दिनों में आपको जवाब मिलेगा। अगर जानकारी सही नहीं होगी, तो फिर आपकी रिक्वेस्ट जरूर स्वीकार होगी।