Free Fire MAX में किसी भी दिक्कत को लेकर कस्टमर सपोर्ट से कैसे संपर्क करें?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Contact Customer Support: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को काफी पसंद किया जाता है और लाखों लोग भारत में इस गेम को खेलते हैं। इसी बीच कई लोगों को खेलते समय अलग-अलग तरह की दिक्कत आती है, वहीं कुछ सुझाव देने के लिए आतुर होते हैं। उन सभी लोगों के लिए डेवलपर्स ने एक पेज बनाया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Free Fire MAX में किसी भी समस्या के लिए इनसे संपर्क कैसे किया जा सकता है।

Free Fire MAX में किसी भी दिक्कत को लेकर कस्टमर सपोर्ट से कैसे संपर्क करें?

कस्टमर सपोर्ट (Image Credit: ffsupportind.garena.com)
कस्टमर सपोर्ट (Image Credit: ffsupportind.garena.com)

कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको https://ffsupportind.garena.com/hc/en-us वेबसाइट पर जाना है। आप यहां क्लिक करके भी सीधा उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 2: आपको यहां अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा। इसमें फेसबुक, VK, गूगल, एप्पल ID, Huawei ID और X के विकल्प मिल जाते हैं। जिससे अकाउंट लिंक है, उससे लॉगिन करें।

स्टेप 3: अपने नाम पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद आपको Submit a Request बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Submit a Request बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Free Fire MAX चुनना होगा। यहां इंडिया के विकल्प को चुनना होगा।

स्टेप 5: आपको रिक्वेस्ट का प्रकार चुनना है और इसमें कई अलग-अलग तरह के विकल्प मौजूद रहते हैं। नीचे इसकी जानकारी है:

  • बैन अपील
  • पेमेंट में दिक्कत
  • लोगआउट रिक्वेस्ट (सभी डिवाइस से)
  • गेम में दिक्कत
  • निगेटिव डायमंड्स
  • आयटम बग
  • हैकर रिपोर्ट
  • हैक APK सबमिशन
  • अकाउंट रिलेटेड दिक्कत
  • फीडबैक और सुझाव

स्टेप 6: एक बार दिक्कत चुनने के बाद आपको पूरी जानकारी डिटेल में डालकर उन्हें दिक्कत समझानी है। आपको यहां पर प्रूफ भी देने हैं।

स्टेप 7: सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसके बाद रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी। टीम के पास आपकी रिक्वेस्ट चली जाएगी और वो प्रोसेस करके आपको जवाब देंगे।

आप डाली हुई रिक्वेस्ट अपनी प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now