Free Fire को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, खिलाडियों का इस दौरान कुछ जगहों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खिलाडी अपनी परेशानियों को पूरी तरह दूर करने के लिए Free Fire के हेल्प सेंटर का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें यहां से अपनी परेशानी का हल मिल सकता है /
Free Fire के हेल्प सेंटर से गेम में आ रही परेशानी के लिए संपर्क कैसे करें?
खिलाडियों को इन स्टेप्स का पालन करके पेमेंट की दिक्कत, बग्स, हैकर्स और अन्य चीज़ों के लिए Garena Free Fire की हेल्प सेंटर से संपर्क करना है:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां सबमिट रिक्वेस्ट के विकल्प को चुनें।
स्टेप 2: खिलाडियों को यहां एक डायलॉग बॉक्स खुला हुआ मिलेगा और उन्हें यहां अपनी परेशानी चुननी हैं। आप इन परेशानियों के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं:
- हैकर रिपोर्ट फॉर्म
- गेम में दिक्कतें
- पेमेंट या कोई आयटम का मिस होना
स्टेप 3: एक फॉर्म खुलेगा और यहां आपको सारी जानकारी डालनी हैं, जिसमे ईमेल एड्रेस और अन्य डिटेल्स डालनी हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire की 5 बढ़िया टी-शर्ट्स जो एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मौजूद है
स्टेप 4: अंत में खिलाडियों को समस्या को विस्तार से समझाना होगा और यहां प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट्स भी दर्ज करने होंगे। इसके बाद आपको ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करना है और आपकी रिक्वेस्ट को Garena Free Fire द्वारा चेक किया जाएगा।
ध्यान रहें की जानकारी सही तरह से भरें। अगर ऐसा नहीं हुआ और डाटा गलत चला गया था तो Free Fire आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें:- दिसंबर 2020 में 50 स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire के लिए उपयोग कर सकते हैं